जेवर एयरपोर्ट के निर्माण को हरी झंडी, बनेगी ग्लोबल बिडिंग

सिद्धार्थ शर्मा

गौतमबुद्धनगर जिले के जेवर में बनने वाले इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के निर्माण के लिए विकासकर्ता का चयन ग्लोबल बिडिंग के माध्यम से होगा। नागरिक  उड्डयन विभाग के इस प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। इससे जेवर एयरपोर्ट का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के राज्य सरकार के प्रस्ताव पर केन्द्र सरकार ने पिछले साल 6 जुलाई को ही साइट क्लियरेंस और बीते 9 मई को सैद्धांतिक सहमति दे दी है। पर्यावरण से संबंधित अनुमति के लिए राज्य सरकार ने 20 अप्रैल को केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय में आवेदन कर दिया है। इसी कड़ी में 29 मई को पर्यावरण मंत्रालय के ‘एक्सपर्ट अप्रेजल कमिटी’ (ईएसी) के समक्ष प्रजेंटेशन भी चुका है।

राज्य सरकार द्वारा अब एयरपोर्ट का काम शुरू कराने के लिए एक ‘ज्वाइंट वेंचर कंपनी’ के गठन के लिए प्रदेश सरकार, नोएडा व ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरणों के बीच एक एमओयू पर हस्ताक्षर किया जा चुका है। इस परियोजना पर करीब 4000 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें से नागरिक उड्डयन विभाग 1500 करोड़, नोएडा अथॉरिटी 1500 करोड़ और ग्रेटर नोएडा व यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी 5-5 सौ करोड़ रुपये खर्च करेंगे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *