चित्रकूट पुलिस की मिली बड़ी सफलता, अवैध शराब से भरा कंटेनर बरामद तीन गिरफ्तार

जितेद दिवेदी

चित्रकूट पुलिस अधीक्षक चित्रकूट श्री मनोज कुमार झा के कुशल निर्देशन में अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के में श्री सन्तशरण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ तथा उनकी टीम द्वारा ग्राम गढ़वा से अन्तर्राजीय शराब तस्करों से 548 पेटी लगभग 4733 लीटर नाजायज शराब कीमत लगभग 18 लाख 41 हजार रुपये की बरामद की गयी ।

प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि हरियाणा से एक कन्टेनर में अवैध शराब लेकर कुछ लोग इलाहाबाद से चित्रकूट की तरफ आ रहे है । इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ द्वारा अपनी टीम के साथ मऊ घाटी के पास घेराबन्दी की गयी । इलाहाबाद से आ रहे कन्टेनर नम्बर HR 38 Q 3697 को रोका गया लेकिन कन्टेनर चालक द्वारा बिना रोके भाग निकला । प्रभारी निरीक्षक द्वारा अदम्य साहस दिखाते हुये कन्टेनर का पीछा किया गया तो मऊ कस्बा से होते हुये गढ़वा ग्राम में जाकर पलट गया जिससे 03 अभियुक्त (1) सुरेश पुत्र वशीकरण पटेल निवासी गढ़वा (2) हनुमतलाल पुत्र रामानुज पटेल (3) विकाश पुत्र भगवानदीन पटेल निवासीगण ग्राम तेन्दुआमाफी थाना मऊ जनपद चित्रकूट को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा कन्टेनर चालक सहित 02 अभियुक्त मौके से भाग निकले । कन्टेनर के आधे हिस्से से 277 पेटी तथा 13000 शीशी जिसमें HIGH TIME Premium Whisky का फर्जी लेबल लगा हुया, कुल 548 पेटी 4733 लीटर नाजायज शराब कीमत लगभग 18 लाख 41 हजार की बरामद हुयी तथा कन्टेनर के आधे हिस्से में पुराना फर्नीचर जिसमें 05 तखत, 01 फ्रिज, 04 पुरानी टूटी हुयी कुर्सी, 04 स्टूल पुराने, 02 अदद सोफा पुराना बड़ा, व 02 अदद छोटा सोफा, 01 अदद बैड़ पुरना टूटा हुआ, 01 लोहे की अलमारी अलग-अलग गत्ते तथा पन्नी में पैक बरामद हुआ । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि हम लोग शराब को हरियाणा राज्य से लाकर जनपद प्रतापगढ़, इलाहाबाद में अक्सर सप्लाई किया करते थे तथा चित्रकूट में पहली बार लाये थे, यह भी बताया कि पुलिस को गुमराह करने हेतु कन्टेनर को दो हिस्सों में बांटा गया था जिसके आगे वाले हिस्से में अवैध शराब तथा पिछले हिस्से में पुराना फर्नीचर का सामान लादकर चलते थे, यदि कोई चैकिंग में पूंछता था तो घरेलू सामग्री

गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1. श्री सन्तशरण सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना मऊ
2. वरि0उ0नि0 श्री कृपाशंकर मिश्रा
3. उ0नि0 श्री ब्रह्मदेव यादव
4. उ0नि0 श्री गुलाबचन्द्र मौर्य
5. आरक्षी वीरबहादुर सिंह
6. आरक्षी रविन्द्र कुमार
7. आरक्षी नीरज
8. आरक्षी मुहम्मद शगीर उत्तर

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *