मऊ – क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का सञ्चालन प्रारम्भ, जाने कब करवा सकते है पंजीयन
आसिफ रिज़वी
मऊ। डा0 भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम,मऊ में पहली बार अंशकालिक क्रिकेट प्रशिक्षक की तैनाती किये जाने के उपरान्त दिनांक 01 जून,2018 से क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का संचालन प्रारम्भ हो गया है। उक्त प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 18 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को अपना आवेदन पत्र आधार कार्ड की छायाप्रति, दो फोटो एवं निर्धारित पंजीकरण एवं प्रशिक्षण शुल्क कार्यालय में इच्छुक बालक/बालिका खिलाड़ी किसी भी कार्यालय दिवस में प्रातः 10ः00 बजे से सांय 05ः00 बजे तक जमा कर सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा एन0एस0डी0फ0/टी0ओ0पी0 के अन्तर्गत संचालित योजनाओं के अनुसार उच्च स्तर के खिलाड़ियों को सम्बन्धित खेल में प्रशिक्षण एवं उपकरण हेतु आर्थिक सहायता दिया जाना है। जिसके लिए उक्त सहायता हेतु अर्ह खिलाड़ियों से आवेदन पत्र मांगे गये हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला खेल कार्यालय,मऊ में सम्पर्क करें। उक्त आशय की जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा दी गयी।