अलग-अलग मामलों में 3 युवको को किया गिरफ्तार भेजा जेल
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी कोतवाली पुलिस ने गश्त के दौरान तीन युवकों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से तस्करी की शराब,गांजा व चोरी की मोटर साइकिलें बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसआई नासिर हुसैन ने पुलिस टीम के साथ गश्त पर थे। इस दौरान अल्वीनगर में उन्होंने एक युवक हाथ में प्लास्टिक की बोरी लिए हुए दिल्ली की तरफ से आता देखा, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने घेरकर उसको दबोच लिया। युवक द्वारा हाथ में ली हुई बोरी की तलाश ली, तो उसमें 38 पव्वे देशी शराब संतरा हरियाणा मार्का के बरामद हुए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सरोज पुत्र चेतराम सिंह निवासी नसबंदी कॉलोनी लोनी बताया। वहीं, बीती रात करीब 11.00 बजे करावल नगर दिल्ली की ओर से आ रहे एक युवक को पुलिस टीम ने लालबाग कॉलोनी के निकट नगरपालिका के पंप के पास रोका। जामा तलाशी में युवक के कब्जे से 5 किलो 150 ग्राम गांजा बरामद हुआ।पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह गांजे की पुड़िया बनाकर अल्वी नगर व डाबर तलाब कॉलोनियों में सप्लाई करता है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम योगेश उर्फ राहुल पुत्र यशपाल निवासी मौजपूर थाना जाफराबाद दिल्ली बताया। इसके अलावा पुलिस ने चेकिंग के दौरान अशोक विहार कॉलोनी से एक युवक को चोरी की अपाची बाइक के साथ गिफ्तार किया है। जिसपर किसी दूसरी मोटरसाइकिल का नंबर लगाया हुआ था। पुलिस द्वारा पूछताछ में पकड़े गए युवक ने उक्त बाइक को एक महीना पूर्व दिल्ली के जाफराबाद से चोरी करना स्वीकार
किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम जानेआलम पुत्र उसमान शाह निवासी अमन गार्डन अशोक विहार लोनी बताया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों युवकों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मंगलवार को जेल भेज दिया।