मूर्ति तोड़ने पर गांव के बेटे ने कराया मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी कोतवाली क्षेत्र की गड़ी सब्लू गांव मे मंगलवार देर रात गांव के ही युवकों ने समाधि पर बनी मूर्तियों को तोड़ दिया। बेटे ने समाधि तोड़ने वाले युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी पुलिस मामले की जांच में जुटी।
गढ़ी सब्लू गांव निवासी पप्पी कसाना परिवार के साथ रहते हैं जो कि गांव में ही खेती-बाड़ी करते हैं। पप्पी बंसल ने बताया कि 28 सितंबर2012 को पिता व दो महीने पहले माता का भी देहांत हो गया था। जिसके बाद उन्होंने उनकी याद में अपने माता-पिता की समाधि बनवाई थी। वही मगलवार रात गांव के एक युवक ने आपसी रंजिश रखते हुए समाधि पर बने माता पिता की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त कर दिया। सुबह 5:00 बजे पप्पी बंसल खेत में जाने के दौरान उनकी नजर उनके माता-पिता की समाधि पर गई जहां उनके पिता की मूर्ति टूट के नीचे गिरी हुई थी वह माता की तस्वीर भी क्षतिग्रस्त थी। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली में गांव के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर दे कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी उमेश पांडे ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच की जा रही है जल्द कार्रवाई की जाएगी।