बदमाशों से लूट का विरोध करने पर व्यापारी को मारा चाकू व भाई पर चढ़ाई गाड़ी हालत म्भीर
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी कोतवाली पुलिस में मंगलवार सुबह उस समय हड़कम्प मच गया।जब चिरोड़ी गांव में दो पक्षो में साम्प्रदायिक तनाव की सूचना मिली। आनन फानन में पुलिस ने पहुंचकर रोड जाम कर रहे लोगो को समझा बुझाकर यातायात सुचारू कराया तथा पीड़ित को को थाने तहरीर देने के लिये कहा।पीड़ित से पुलिस ने तहरीर लेकर 2 नामजद 1 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।पीड़ित मोहम्मद अहमद पुत्र मुर्सलीन निवासी चिरोड़ी के अनुसार वह सुबह करीब साढ़े 8 बजे अपने ड्राइवर के साथ चिरोड़ी मंडी में स्थित अपनी बर्तन की दुकान पर गया था। दुकान का ताला खोलकर अपने ड्राइवर सामान लाने के लिये पैसे व पर्ची दे रहा था।तभी 10 कदम की दूरी पर खड़ी स्कार्पियो में सवार गांव के युवक गोली व पुनीत पुत्र जयभगवान तथा एक 3 अन्य युवक आये और पैसे लूटने लगे।उन्होंने विरोध किया तो उसके हाथ मे चाकू मार दिया। शोर सुनकर उसका भाई आ गया जिसके ऊपर उन्होंने स्कार्पियो गाड़ी चढ़ा दी। जिसका गम्भीरवस्था में जीटीबी में इलाज चल रहा है। आरोप है कि उसके बाद उक्त युवक करीब 20 मिनट बाद दोबारा उसके घर आये और कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दी तथा दो राउंड फायरिंग की। गोली की आवाज मोहल्ले वालों ने सुनी तो उन्होंने उन्हें पकड़ने के प्रयास किया और पथराव किया।लेकिन वे गाड़ी में सवार होकर भाग गए। उक्त दबंगो से आक्रोशित गांव वालों ने रोड जाम कर दिया।लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधे घण्टे बाद समझा बुझाकर जाम खुलवाया।पुलिस ने तहरीर लेकर आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।