एसडीएम ने तेल की कालाबाजारी पर लगाया छापा मारकर अंकुश राशन डीलर फरार
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी ब्लॉक के पास लोनी गाजियाबाद रोड पर स्थित राशन डीलर सत्यप्रकाश शर्मा की दुकान पर उस समय अफरातफरी मच गयी। जब दोपहर एसडीएम सतेंद्र कुमार सिंह ने तहसीलदार व पुलिस बल के साथ छापेमारी की कार्यवाही की। दरअसल मामला ब्लैक से राशन के साथ मिलने वाले केरोसिन को बेचने का था। सुबह लोनी कोतवाली पुलिस ने इकराम नगर में नकली डीजल बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी करते हुए सैकड़ो लीटर तेल बरामद किया था और एक फरमान नामक युवक को रंगेहाथों हिरासत में ले लिया था। पुलिस ने मामले की सूचना एसडीएम को दी।सूचना पर तुरन्त एसडीएम सतेंद्र कुमार सिंह कोतवाली पहुंचे और हिरासत में लिए गए युवक फरमान से डीजल बनाने के लिये केरोसिन तेल खरीदने के बारे में पूछताछ की। फरमान ने केरोसिन खरीदने में उक्त डीलर सत्यप्रकाश शर्मा का नाम बताया और मौके पर टीम के साथ जाकर केरोसिन कहाँ से खरीदता है दुकान को बताया। हालांकि टीम को देखकर ग्राहकों की भीड़ का फायदा उठाते हुए डीलर दुकान से फरार हो गया। छापेमारी के दौरान मौके से टीम को तीन ड्रम केरोसिन मिला और दुकान के साइन बोर्ड पर 1 ड्रम दर्शाया गया था। जिसके बाद एसडीएम ने मौके पर फूड इंस्पेक्टर ब्रजलाल को बुलाकर जल्द से जल्द सभी तथ्यों की जांच करके डीलर के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये।