मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने लगाये 100 पौधे
विकास राय
गाजीपुर। मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने प्रातः रिवर बैंक कालोनी, गोराबाजार में स्थित सरकारी आवासो के चारो तरफ साफ सफाई कराया।इसके साथ ही पौधारोपण कार्यक्रम के तहत100 गुलमोहर के पौधे भी लगाये गये।पौधो को पानी देते हुवे सभी से अनुरोध किया कि एक -एक पौधे अपने घर, आंगन, बागिचे एवं कोई भी खाली स्थानो पर जरूर लगाने का प्रयास करें। बढते प्रदूषण से बचाव का सबसे सुगम रास्ता है की हम सभी भारी संख्या में पौधारोपण कर उनकी देख भाल करें। आज के परिवेश में पौधा लगाकर ही वातावरण को शुद्ध रखा जा सकता है। मुख्य विकास अधिकारी ने कालोनी के चारो तरफ भ्रमण किया और निर्देश दिया कि जितने हैण्डपम्प खराब पड़े है उसे तत्काल ठीक कराये जाय और जहॉ आवश्यकता है वहा हैण्डपम्प की व्यवस्था की जाय। उन्होने जनपद वासियों से अनुरोध किया है कि एक एक पौधा अपने हाथों से लगाकर ही प्रदूषण से बचा जा सकता है। आपने अपील किया की हम सभी गाजीपुर की धरती को हरा भरा और इस वातावरण को शुद्ध रखने के लिए संकल्पित होकर प्रयास करें।आपने इस खास मौके पर विशेष रूप से कहा की बृक्ष धरा के भूषण है। करते दूर प्रदूषण है।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे, परियोजना निदेशक, सूचना विज्ञान अपर अधिकारी, पिछड़ा एवं द्विव्यांग कल्याण अधिकारी एवं सफाई कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।