ग़ाज़ीपुर – गरीब लाभार्थियों को मिला हैंडपंप
विकास राय
गाजीपुर जनपद के सैदपुर नगर स्थित सपा कार्यालय पर बुधवार को विधायक सुभाष पासी ने अक्षर फाउंडेशन की तरफ से महज एक सप्ताह में दूसरी बार पुनः गरीब लाभार्थियों में हैंडपंपों का वितरण किया। वितरण के दूसरे चरण में विधायक सुभाष पासी व अक्षर फाउंडेशन की अध्यक्ष रीना सुभाष पासी ने कुल 130 गरीब लाभार्थियों व सार्वजनिक स्थान, मंदिर, मस्जिद आदि के लिए हैंडपंप वितरित किया। विधायक सुभाष पासी ने बताया कि इसके लिए पहले से ही लाभार्थियों की जांच कर उनकी पात्रता के आधार पर चिह्नित कर लिया गया था। बुधवार को सभी लाभार्थी अपने दस्तावेज संग आए और हैंडपंप लेकर गए।
हैंडपंप पाकर गरीबों के चेहरे पर बाल सुलभ खुशी देखने को मिल रही थी। विधायक ने बताया कि आगे भी वो इसी तरह से हैंडपंपों का वितरण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि किसी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने से ज्यादा पुण्य का काम और दूसरा कोई नहीं है। ये हमारा व हमारी संस्था का सौभाग्य है कि कोई हमारी वजह से पेयजल से वंचित होने से बच रहा है। जल ही जीवन है। इसके बगैर जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है।इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष कमलेश यादव, मोती पासी, आशु दुबे, राजेंद्र यादव, संजय सिंह आदि लोग मौजूद थे।@विकास राय