उरई में बाइक सवार लुटेरों के हौसले बुलंद महिला से 60 हजार के सोने के आभूषण व 18 हजार नगद लूट कर हुए फरार
कुंवर सिंह
जालौन-उरई । मंगलवार की सुबह कोतवाली के पास देवनगर चौराहे पर दो मोटरसाइकिल सवार युवक महिला का पर्श छीन कर भाग गए जिसमें 18 हजार रुपये तथा 60 हजार रुपये के सोने के आभूषण थे। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है तथा उनसे पूछताछ की जा रही है। युवकों के परिजन समझौता कराने के प्रयास में जुटे हैं।
पुलिस अधीक्षक कालोनी औरैया निवासी महिला उमा देवी वर्मा पत्नी गजेंद्र सिंह अपनी दुधमुंही बच्ची के साथ औरैया से गुरसंराय जा रही थी। महिला देवनगर चौराहे पर उरई जाने के लिए बस को बदलने के लिए उतरी। बच्ची को लेकर जैसे ही वह उरई जाने वाली बस पर बैठने के दौड़ी तभी मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने बगल से आकर हाथ में लटके पर्श को लूट लिया तथा भाग गए। लूट की शिकार हुई महिला तुरंत कोतवाली पहुंची तथा लूट की घटना की जानकारी के साथ मोटरसाइकिल का नम्बर भी बताया जिससे लूट की घटना को अंजाम देकर युवक फरार हुए थे। कोतवाली के पास हुई महिला के साथ लूट की घटना पर कोतवाली पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई तथा महिला की निशाननदेही पर मोटरसाइकिल के नम्बर के आधार पर मोटरसाइकिल के मालिक की शिनाख्त कर युवकों की तलाश की तथा मोटरसाइकिल समेत दो युवकों आकाश तथा अमन को गिरफ्तार कर लिया है तथा दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है। पीडि़त महिला ने पुलिस को बताया कि उनके पर्श में 18 हजार रुपये नकद तथा सोने की चैन, बच्चे की 3 हाय, अंगूठी व एक टाप्स रखा हुआ था। लूट के आरोप में पकड़े गए दोनों युवकों के परिजन मामले को निपटाने में जुट गए हैं तथा महिला को संतुष्ट किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। कोतवाल संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है जो सही होगा उसी के अनुसार कार्यवाही की जाएगी।