भाजपा के वायदे केवल हवा हवाई जनता बखूबी समझ चुकी है-सपा विधायक दीपनारायण सिंह
विनय याज्ञिक
झाँसी। चार साल में केन्द्र की मोदी सरकार व एक वर्ष से अधिक सम जनता को बखूबी होने लगा है और जनता भाजपा को सबक सिखाने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोकसभा चुनाव के दौरान विदेशों में जमा काला धन वापिस लाने, लोगों के खातों में 15 लाख रू पहुँचाने तथा 2 करोड़ युवाओं को नौकरी देने के वायदे पूरी तरह हवा हवाई साबित हुए हैं।य में प्रदेश की योगी सरकार जनता से किये गये वायदों को पूरा करने में पूरी तरह विफल रही है। जिसका अहसास आम केन्द्रु व प्रदेश सरकार पर आरोप जड़ते हुए पूर्व गरौठा विधायक दीपनारायण सिंह यादव ने कहा कि आजादी के बाद से आज तक सभी सरकारें मिलकर कुल 2 करोड़ 15 लाख लोगों को नौकरी दे सकी हैं अकेले मोदी द्वारा किस समीकरण से 2 करोड़ लोगों को नौकरी देने का दावा किया गया यह जनता को महज धोखा देना है। नोटबंदी के दौरान काला धन सामने लाने वाली सरकार के पास कोई हिसाब किताब नहीं है जबकि सारी करेंसी बदल दी गई फिर कालाधन कहां गया। आगामी 2019 के चुनाव में जनता लुभावने वायदों में आने वाली नहीं है जिसका जवाब उप चुनाव के जरिये देना शुरू कर दिया है। पत्रकारों से रूबरू पूर्व सपा विधायक ने कहा कि सपा शासन में शुरू की गयी लैपटाप व कन्यार विद्या धन, पेंशन आदि जनहित कारी योजनायें बंद कर दी गयी हैं। अब प्रदेश की जनता गुमराह होने वाली नहीं है। बुंदेलखण्डज विश्वाविद्यालय के परीबक्षा परिणाम उपरान्तप करीब 80 फीसदी विद्यार्थियों को फेल किसे जाने के सवाल पर कहा कि नकल रोकने नाम पर भविष्यण चैपट किया जा रहा है। पहले व्यदवस्था यें बनानी चाहिये थीं फिर सख्तीप किया जाना उचित होता।श्री यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि कॉपी जाचने की प्रक्रिया ही संदेह के घेरे में है एक निरीक्षक द्वारा एक दिन में 1000 कापियां जाँच दी गयीं जो कि देख पढकर जॉंचना संभव नहीं है जिसकी जॉंच की जानी चाहिए। उन्होकने कहा कि राष्ट्री य अध्यहक्ष द्वारा गठित कमेटी में उनके साथ ही एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन व सपा जिलाध्यिक्ष द्वारा 13 जून को बुविवि के वीसी से भेंट कर विद्यार्थियों के हित में कांपियों का पुर्नमूल्यांककन आदि मुद्दों पर वार्ता की जायेगी। श्री यादव ने यह भी आरोप लगाया कि विद्यार्थियों के साथ यह अन्याआय सोची समझी साजिश है सरकार पढ़े-लिखे बेरोजगारों की संख्यार इस प्रकार कम करना चाहती है। पीडित विद्यार्थियों को हर संभव न्यािय दिलाया जायेगा । उन्हों ने बुंदेलखण्डन समिट को भी दिखावा बताते हुए कहा कि इससे किसी का भला होने वाला नही है। लखनऊ में समिट के बाद आज तक एक ईंट भी नहीं रखी गई है।