जम्मू-कश्मीरः सीएम महबूबा मुफ़्ती ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा
अंजनी रॉय
जम्मू – कश्मीर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जम्मू-कश्मीर सरकार से अपना समर्थन वापस लेने के बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया। इन राजनीतिक हालात पर विचार विमर्श के लिए महबूबा ने अपने निवास पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और विधायकों की एक आपात बैठक बुलाई है।
राज्य सरकार के प्रवक्ता और सत्ताधारी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के वरिष्ठ नेता नईम अख्तर ने महबूबा मुफ्ती द्वारा इस्तीफा दिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पाटी की एक बैठक होने जा रही हे, उसमें ही हम अपनी अगली रणनीति का एलान करेंगे।
उपमुख्यमंत्री कवींद्र गुप्ता ने भी भाजपा की तरफ से मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के मंत्रीमंडल में शामिल सभी मंत्रियों के इस्तीफों की पुष्टि करते हुए कहा कि अब हम गठबंधन से अलग हो चुके हैं। इसलिए मंत्रीमंडल और सरकार में बने रहने का कोई औचित्य नहीं हैं। हमने अपने इस्तीफे मुख्यमंत्री को सौंप दिए हैं।