इलाहाबाद हाईकोर्ट : न्यायिक अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल

कनिष्क गुप्ता 

इलाहाबाद । गर्मी की छुट्टियां होने से पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न्यायिक अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया है। अधिकांश स्थानांतरण अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) के हुए। इनमें कई न्यायिक अधिकारियों को उन्हीं जिला न्यायालयों में तैनाती दी गई जहां वे कार्यरत हैं। महानिबंधक मो. फैज आलम ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।

हाईकोर्ट प्रशासन की अधिसूचना के अनुसार मथुरा की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी कंचन को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मथुरा बनाया गया है। अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मथुरा साक्षी शर्मा को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मथुरा, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) मथुरा आंचल लवानिया को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश मथुरा, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश कुशीनगर अनुपम गोयल को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) ललितपुर, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) ललितपुर जगदीश कुमार को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश/विशेष जज ललितपुर बनाया गया है। यह कोर्ट रिक्त थी।

अपर जिला और सत्र न्यायाधीश आजमगढ़ कल्पना को महाप्रबंधक (विधि), उप्र राज्य औद्योगिक विकास निगम कानपुर में प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। अपर जिला और सत्र न्यायाधीश गोंडा नरेश कुमार को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) गोंडा, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) महाराजगंज दिवाकर द्विवेदी को विधि सलाहकार आबकारी मुख्यालय इलाहाबाद बनाया गया है। राज नारायण पांडेय, सचिव लोकायुक्त उप्र लखनऊ को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश प्रतापगढ़ बनाया गया है। अपर जिला और सत्र न्यायाधीश प्रतापगढ़ अभिमन्यु को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश/विशेष जज प्रतापगढ़, विशेष जज/अपर जिला और सत्र न्यायाधीश प्रतापगढ़ नवनीत कुमार को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश प्रतापगढ़, अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) जौनपुर महेंद्र सिंह चतुर्थ को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) जौनपुर बनाया गया है।

मोहम्मद नेयाज अहमद अंसारी अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) जौनपुर को अपर जिला और सत्र न्यायाधीश (फास्ट ट्रैक कोर्ट) जौनपुर, राघवेंद्र मणि सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) अमरोहा को सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा, शिवानी सिंह सचिव (पूर्ण कालिक) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अमरोहा को सिविल जज सीनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) अमरोहा, मोहम्मद साजिद अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुरादाबाद को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) हैदरगढ़, बाराबंकी, अमित कुमार को अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) गाजीपुर से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गाजीपुर, प्रदीप कुमार कुशवाहा को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी गाजीपुर से सिविल जज (जूनियर डिवीजन) गाजीपुर, देवेंद्र सिंह फौजदार को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) गाजीपुर से सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बिसौली बदायूं बनाया गया है।

आलोक वर्मा को सिविल जज जूनियर डिवीजन (फास्ट ट्रैक कोर्ट) जौनपुर से सिविल जज (जूनियर डिवीजन) शाहगंज जौनपुर, सुश्री स्नेहा को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) शाहगंज जौनपुर से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जौनपुर, सुषमा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जौनपुर को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जौनपुर, प्रदीप्ति सिंह सिविल जज (जूनियर डिवीजन) जौनपुर से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जौनपुर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी जौनपुर संगीता को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सहसवान बदायूं, शोभित बंसल द्वितीय को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बागपत से न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बागपत, डा. लकी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बागपत को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कायमगंज फर्रुखाबाद, सुश्री रोमा गुप्ता सिविल जज (जूनियर डिवीजन) कैसरगंज बहराइच को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बहराइच, सुशील कुमार सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बहराइच से सिविल जज (जूनियर डिवीजन) सिकंदरा राऊ हाथरस, मोना सिंह अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मीरजापुर को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मीरजापुर, अभिनव जैन न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मीरजापुर को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) चुनार मीरजापुर बनाया गया है। सत्यवीर सिंह अपर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मऊ को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मोहम्मदाबाद गोहाना मऊ, नदीम अनवर सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मोहम्मदाबाद गोहाना मऊ को सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बिसालपुर पीलीभीत बनाया गया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *