कालपी के नेता को राष्ट्रीय स्तर का पद मिलने पर समर्थको मे खुश
विनय याज्ञिक
कालपी (जालौन) चित्तौड़गढ़ राजस्थान में आयोजित हो रहे नरेंद्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय सम्मेलन में अशोक बाजपेई (कालपी) को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नियुक्त की घोषणा के साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य ने पूरे देश में संगठन को मजबूत करने के लिए प्रभावी निर्देश दिए हैं ।
गौरतलब हो कि 9 – 10 जून को नरेंद्र मोदी विचार मंच का राष्ट्रीय सम्मेलन चित्तौड़गढ़ में आयोजित हो रहा है। राष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जनपद से दर्जन भर से अधिक संगठन के प्रतिनिधि अरविंद राठौर , लखन खटीक , हनी आदि पहुंचे हैं। शनिवार को राष्ट्रीय सम्मेलन के मंच के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य के द्वारा अशोक वाजपेई को मंच का राष्ट्रीय संगठन महामंत्री के पद पर मनोनयन किया गया है।मंच के महत्वपूर्ण पद पर मनोनयन की घोषणा होते ही राष्ट्रीय पदाधिकारियों के द्वारा फूल मालाओं को पहना कर अशोक वाजपेई का सम्मान किया गया है।
स्मरण हो कि वर्तमान समय में अशोक बाजपेई कानपुर एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष का पद संभाले हुए थे। तथा मंच को मजबूती देने के लिए काफी सक्रिय रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि नरेंद्र मोदी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाकर एक बार फिर 2019 के लोकसभा के आम चुनाव में पुनः प्रधानमंत्री के पद पर निर्वाचित कराने के लिये मंच के कार्यकर्ताओं का योगदान रहेगा।इससे पहले अशोक बाजपेयी भाजपा के नगर महामंत्री तथा नगर अध्यक्ष का पद भी संभाल चुके हैं राष्ट्रीय स्तर का पद हासिल होने पर नगर वासियों में खुशी का माहौल है।