जिसका कोई नही उसका तो ख़ुदा है यारो – एड. हाजी मोहम्मद वसीक
आदिल अहमद,रिज़वान अंसारी
कानपुर-ईद के अवसर पर जगह जगह नज़र आई खुशियां जहाँ पूरी दुनिया के लोगो ने इस ईद के त्यौहार को पूरे हर्षोउल्लास से मनाया वहीं उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर ने भी एक दूसरे को खुशियां बांटने में कोई कसर नही छोड़ी।बीते रविवार को पूर्व पार्षद एवं पूर्व विधायक प्रत्याशी हाजी मोहम्मद वसीक एडवोकेट ने हर साल की तरह इस साल भी अपने पूरे परिवार के साथ चाइल्डलाइन के मासूमो के साथ ईद मनाई। जहाँ बच्चो को अपने हाथों से सिंवई,दही बड़ा खिलाकर चाकलेट,चिप्स,फ्रूटी,इत्यादि सामग्री वितरण कर मासूमो के चेहरे पर एक मुस्कान लाने का पूरा प्रयास किया जिसमें हाजी मोहम्मद वसीक हर साल कामयाब भी होते है। हाजी मोहम्मद वसीक ने हमसे बात करते हुए बताया कि वो हर साल अपने पूरे परिवार के साथ चाइल्ड लाइन आते है और उनका प्रयास इतना ही रहता है कि जो मासूम बच्चे अपने माता पिता से बिछड़ कर यहाँ रह रहे है मैं शायद उनके माता पिता की कमी पूरा न कर पाऊँ लेकिन इनके चेहरे पर मुस्कान लाने काम मैं सदैव करता रहूँगा हाजी मोहम्मद वसीक ने बातों ही बातों में एक बात और भी कही जिसको कोई भी नकार नही सकता उन्होंने कहा कौन कहता है इन मासूमों का कोई नही है।मैं छाती ठोक कर कहता हूँ जिसका कोई नही उसका तो ख़ुदा है यारों हाजी मोहम्मद वसीक एडवोकेट के बारे में बता दूं ये जनता के काफी प्रिय है कानपुर चमनगंज वार्ड 99 से दो बार विजय पार्षद रह चुके हैं और सीसामऊ विधान सभा से विधायक प्रत्याशी भी रह चुके है लगातार क्षेत्र में 10 साल विकास करने के बाद उन्होंने स्वयं तीसरी बार चुनाव न लड़कर एक क्षेत्रिये युवा को मौका दिया और लगातार आज भी निस्वार्थ जनता की सेवा में लगे रहते हैं उनका कहना है कि आप गरीबों की मदद कर के देखो आपको अपने आप मे एक दिली शुकून और खुशी महसूस होगी।