गृहणियों को दिया गया एल.पी. जी. उपयोग हेतु प्रशिक्षण
जितेन्द्र कुमार
कौशाम्बी-प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना” के अंतर्गत लगभग पूरे देश के गांव- गांव में एल.पी.जी. कनेक्शन बाटे जा चुके है। जहाँ मिट्टी के चूल्हे में खाना पकता था , वही अब एल.पी.जी. का उपयोग हो रहा है। अच्छी योजना है , गॉंवों को शहर में तब्दील करने का । लेकिन जहाँ ध्यान देने वाली बात है , सुरक्षा की । जनता सरकार की इस योजना का लाभ तो उठा रही है , लेकिन कही न कही गांव की गृहणियों को इसको इस्तेमाल करने का तरीका नही मालूम। हमेशा मिट्टी के चूल्हे में रोटी बनाने वाली गृहणियों को एल.पी.जी. मिल तो जाती है , लेकिन उपयोग करने का तरीका नही मिलता। जिससे गांव क्षेत्रों में कनेक्शन मिलने के बावजूद एल.पी.जी. का उपयोग न करके मिट्टी के चूल्हे में ही खाना पकता है। इन्ही सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिनांक- 05/06/2017 दिन मंगलवार को ” कौशाम्बी इंडेन गैस सर्विस भरवारी कौशाम्बी” व ग्रामसभा पल्हाना के ग्राम प्रधान श्री वीरेन्द्र कुमार उर्फ़ फूलचन्द्र पाल द्वारा गृहणियों को मिले एल. पी.जी. कनेक्शन का सही तरीके से उपयोग करना, सिलेंडर लीकेज जांच करना, उपयोग करने के बाद रेगुलेटर बन्द करना,
आग की लपटों से सिलेंडर को दूर रखना, गर्मी में सिलेंडर ठंडी जगह रख उपयोग करने के तरीके आदि जानकारी देते हुए , गृहणियों को भविष्य में एल.पी.जी. उपयोग से किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। आदि का निर्देशन किया गया।