किसी पत्रकार के साथ कोई अन्याय नहीं होगा – घनश्याम चौरसिया (एएसपी)
फारुख हुसैन
लखीमपुर खीरी. जनपद में पत्रकारों पर पुलिस द्वारा अवैध तरीके से की जा रही कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ पत्रकार एन के मिश्रा बी के सिंह आमिर रजा पम्मी जे पी मिश्रा बुद्धेश पांडेय अभिषेक वर्मा विशाल भारद्वाज हिमान्शु श्रीवस्तव सुनहरा और अन्य पञकारो के नेतृत्व में पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक खीरी से मिलने पहुंचा पुलिस अधीक्षक खीरी के ना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पत्रकारों से ज्ञापन लिया और पत्रकार बंधुओं को आश्वस्त किया कि यदि ऐसी घटना मे पत्रकारों के संग अनावश्यक रूप से किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी
अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने कहा कि पुलिस अधीक्षक को अवगत करा कर मैं आश्वासन देता हूं कि यदि किसी पत्रकार बंधु के खिलाफ कोई भी शिकायत आती है तो उसकी जांच कराकर यदि जांच में दोषी पाया जाता है तो ,तभी कोई कार्रवाई की जाएगी. अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों के खिलाफ आप लोगों ने शिकायत की है उनकी जांच कराकर कड़ी कार्रवाई की जाएगी