ओंकार सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई सेक्टर की मीटिंग

फारुख हुसैन

निघासन-खीरी: बुधवार तेलियर, मझरा पूरब तेलियार में सेक्टर प्रभारी डॉ0 रामपाल यादव की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी की मीटिंग सम्पन्न हुई।मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी निघासन क्षेत्र विधानसभा अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह मौजूद रहे। संचालन धर्मेंद्र सिंह चौहान ने किया। सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी युवजन सभा महासचिव निघासन शाह नवाज़ खान ने कहा आज देश मे डर और भय का माहौल है सरहद पर जवान शहीद हो रहे गन्ना का पैमेंट नही हो रहा और सरकार जुमले बाज़ी कर देश की अवाम से झूठ बोल कर गुमराह करने का काम कर रही।एक भी वादा नही पूरा कर सकी मोदी सरकार अब मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए कश्मीर में आंख मिचौली खेल रही है। अनिल गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए बीजेपी को भटकी हुई सरकार करार दिया बिना किसी ठोस एजेंडा के नोटबन्दी और GST जैसी योजनाओं को जनता पर थोपने का काम किया एक दिशाहीन सरकार को अगले चुनाव में उखाड़ फेंकने के लिए समाजवादी पार्टी को वोट करने की अपील की। वरिष्ठ नेता उत्तम पांडेय ने सभा से संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी को किसान विरोधी सरकार करार दिया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने वादा किया था कि किसानों को फसल का उचित मूल्य दिया जाएगा परन्तु आज स्थिति यह है न तो कोई गन्ना किसानों का पुरसाहाल है न ही गेहूँ का उचित मूल्य मिल सका। गेहूँ के क्रय केंद्र बीजेपी के नेताओं का कब्जा था जहाँ पर बहुत ज्यादा धांधली हुई किसानों को प्रताड़ित किया गया किसानों का गेहू निर्धारित एमआरपी से कम पर खरीदा गया। किसान बेबस नज़र आये अधिकारी सुनने को तैयार नही थे भ्रष्टाचार चरम पर है। बतौर मुख्य अतिथि विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने संबोधित करते हुए युवा ह्रदय सम्राट माननीय श्री अखिलेश यादव जी के द्वारा किये गए कार्यो को गिनाया और मौजूदा सरकार के दोहरी नीति पर प्रहार करते हुए जनता से समाजवादी विचारधारा से जुड़ने और अखिलेश यादव जी हाथो को मजबूत करने की अपील की। सभा मे उपस्थित कार्यकर्ताओ से बूथ पर मेहनत से काम करने की अपील की और कमेटियों के गठन पर जोर दिया। सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉ0 रामपाल ने उपस्थित कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया। जितेंद्र भार्गव, अजय यादव, शानदार खान, लखविंदर सिंह, मो0 आरिफ, अतीक अहमद, शिव पूजन, शफीउद्दीन, मोइन खान समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *