हत्याओ के बाद हत्याओं से दहल रहा जिला पुरानी दुश्मनी के चलते फिर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
फारूख हुसैन
लखीमपुर खीरी हत्याओ के बाद हत्याओं से दहल रहा जिला पुरानी दुश्मनी के चलते एक फिर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या जिले में जैसे एक के बाद एक हत्या का सिलसिला शुरू हो गया है और ऐसा लगता प्राशासन जैसे हाथ पर हाथ धरे बैठा हुआ है!
जी हां आपको बता दे कि लखीमपुर खीरी जिले में जैसे हत्याओं का शैलाब सा आ गया है और एक के बाद एक हत्याऐ हो रही है अभी बीती रात की हत्या की घटना बीती ही थी कि एक डार फिर खीरी जिले के थाना भीरा क्षेत्र के ग्राम चौखड़िया में पुरानी दुश्मनी के चलते एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी। जिसे देखकर ऐसा लगने लगा है कि जैसे हमारे पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते बदमाशो को हौसले बुलंद ही हो गये हैं ।
दरअसल पूरा मामला लखीमपुर खीरी जिले के थाना भीरा के ग्राम चौखडिया का है जहां के निवासी मालती प्रसाद यादव ने अपने लड़को के साथ मिलकर रमेश पुत्र क्षेदू का दिन दहाड़े कत्ल कर दिया। इस वारदात को अंजाम उस समय दिया गया जब म्रतक रमेश खेत से अपने घर लौट रहा था ।
बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने के पीछे पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है जिस प्रकार से हमें जानकारी मिल रही की रमेश ने सन 1995 में मालतीप्रसाद के पिता माधव राम की हत्या कर दी थो वही रंजिस मालती के दिमाग में रही और खाश बात यह भी थी आरोपी मालती ने रमेश के घर से अच्छी दोस्ती कर रखी थी जिससे रमेश को किसी भी अनहोनी का आभास तक नही था और उधर मालती सदैव मौके की तलाश में रहता था और आज पूरी तैयारी के साथ वो अपने लड़को के साथ मिलकर रमेश के पीछे लग गए रमेश के लड़के ने बताया कि आज सुबह खेत मे गन्ने की गोड़ाई का कार्य चल रहा था इसलिए वो खेत पर गए थे वही से वापस अपने घर आ रहे थे कि तभी मालती व उनके लड़के जंडेल सिंह यादव, लायक पुत्र विरेन्दर , विरेन्दर पुत्र माधव ,ने अपने घर के पास ही पहले गोली मार दी बाद में बांका से प्रहार कर दिया और उनको मौके पर ही मारकर सभी गाँव से फरार हो गए और उधर गांव में दिन दहाड़े हुई वारदात से पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने भीरा पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही भीरा,बिजुआ,मालपुर पुलिस मौके पर पहुँची और शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।