लोनी का संपूर्ण विकास करना प्रथमिकता है : रंजीता धामा
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की लोनी नगरपालिका चैयरमैन श्रीमती रंजीता धामा ने वार्ड नं 21 व 19 की राहुल गार्डन एवं संगम विहार कालोनीयों में नगरपालिका की तरफ से 40 लाख रूपये के विकास कार्यों का नारियल फोडकर उद्घाटन किया।जिनसे गलियों मे इण्टरलाकिंग एवं नालियां बनेगी।इस अवसर पर कॉलोनी वासियों ने चैयरमेन रंजीता धामा जी का ढोल-नगाडों के साथ फूल -माला पहनाकर भव्य स्वागत किया एवं समर्थकों ने पुष्प वर्षा भी की।
इस अवसर पर चैयरमैन रंजीता धामा जी ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि लोनी का संपूर्ण विकास हमारी प्राथमिकता है एवं इन कार्यों के अतिरिक्त भी विकास कार्य कालोनीं मे चलाये जायेंगे।रंजीता धामा ने कहा कि हम लोनी को एक आदर्श शहर बनायेंगे इस दिशा में बेहद गंभीरता से प्रयास किये जा रहे है। जिसको लेकर प्रदेश सरकार तक लोनी की विभिन्न समस्याओं को समय समय पर प्रदेश के मंत्रियों तक भी पँहुचाया जा रहा है एवं लोनी के लिये अतिरिक्त पैकेज की मांग भी की जा रही है।
श्रीमती रंजीता धामा ने उपस्थित लोगों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को लोगों को बताया एवं उसके लाभ सभी वर्गों तक किस प्रकार मिल रहे है इसकों लेकर भी बात की।जनता लोनी की चैयरमैन को अपने बीच पाकर बेहद ही खुश नजर आयी।और इसके बाद राहुल गार्डन की महिलाओं ने विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, राशन कार्ड, बिजली आदि अपनी समस्याओं को भी चैयरमेन जी के समक्ष उठाया जिसको रंजीता धामा जी ने बेहद ही संजीदगी से सुना एवं जल्द ही राशन कार्ड एवं पहचान-पत्र के लिये एक बडा कैंप राहुल गार्डन में लगवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अमित पंवार, सभासद अमित तोमर, रोहित भारदुाज, राजीव शर्मा, अज्जू भारदुाज, अंकित ठाकुर, सागर, अरविन्द यादव, अरविन्द ठाकुर, सुमित चौहान, राहुल कुमार, रमेश पंवार, देवेन्द्र, रामसिंह मांगेराम, विकल, राजू, सचिन, वीरवती, नैना, देवकी, कंचनलता, किरण देवी, धर्मवती, बिरमो भगतनी, सोनिया, स्वाति, शीला, सोनम, हरवती, माया देवी, प्रेमा देवी आदि सैंकडों की संख्या में महिलाएं पुरुष एवं नौजवान उपस्थित रहे।