रिश्वत लेने वाले लेखपाल को एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित
सरताज खान
गाजियाबाद। लोनी तहसील के एक लेखपाल का बृहस्पतिवार को रिश्वत लेने का वीडियो वॉयर होने से क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लेखपाल की संबधित अधिकारियों से शिकायत की। एसडीएम लोनी सतेंद्र कुमार सिंह ने लेखपाल को निलंबित कर दिया।
लोनी तहसील क्षेत्र के अगरोला गांव के लेखपाल बाबूलाल ने एक व्यक्ति से पैमाइश करने की एवज में 55 हजार रुपया लिए। और उसका काम भी नहीं किया। रिश्वत के बावजूद भी पीडि़त का काम भी नही किया। पीडि़त के साथी ने पैसे देते समय लेखपाल की वीडियो बना ली थी। जब लेखपाल ने पीडि़त का काम नहीं किया तो। पीडि़त ने लेखपाल की शिकायत विधायक नंदकिशोर गुर्जर से की। विधायक ने तत्काल उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करते हुए गंभीर प्रकरण में तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। रिश्वत लेने के दौरान बनाई गई वीडियो उच्च अधिकारियों को भेजी। इस पर संज्ञान लेते हुए अधिकारियों ने एसडीएम लोनी को लेखपाल बाबूलाल को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया। एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से लेखपाल को निलंबित कर दिया। एसडीएम सतेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया वीडियो देखकर भ्रष्टाचार का मामला प्रतीत होता है। इसको देखते हुए लेखपाल बाबूलाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।