प्रशासन की अनदेखी के चलते मंड़ोला समेत 6 गावों के किसानों ने मनाया काला दिवस
अपने ऊपर हुए अत्याचार की घटना को नाटक के रूप में प्रसतुत किया
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी मंड़ोला समेत 6 गांवो के सैकड़ों किसानों ने शनिवार दोपहर धरना स्थल पर काला दिवस मनाया। किसानों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। एक साल पहले 2 जून 2017 को हुई किसानों पर लाठी चार्ज को नाटक के रूप में प्रस्तूत किया। किसानों ने ठोस कार्रवाई न होने पर ओर बड़ा आदोंलन करने की धमकी दी।
आवास विकास के खिलाफ करीब ड़ेड साल से धरने पर बैठे किसानों ने शनिवार को एक साल पहले 2 जून 2017 को हुई किसानों पर लाठी चार्ज को नाटक के रूप में प्रस्तूत किया। उन्होंने प्रशासन द्वारा किसानों पर लाठी चार्ज, किसानों को घसीटते हुए ले जाना व महिलाओं के साथ बदसलूकी जैसी घटनाओं को दिखाया। वहीं किसानों ने मनवीर तेवतिया के नेतृत्व में काली पट्टी बांधकर इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाया। किसानों नेता मनवीर तेवतिया ने बताया कि मड़ोला कमिश्नर की अध्यक्षता में संमपन्न हुई बैठक में किसानों को 4 जून तक का समय दिया गया। उन्होंने बताया कि अगर 4 जून तक कोई ठोस निर्णय नही लिया गया तो किसान खुद ही कोई ठोस निर्णय लेंगे। और किसानों को न्याय नही मिलने पर भाजपा सरकार द्वारा किसान विरोधी नीतियों का प्रचार करेंगे।