मासूम के टूकङे करने वाले हो गिरफ्तार
आसिफ रिज़वी
मऊ जिले में तीन जून को एक दो वर्षीय मासूम बच्ची शव कई टूकङे में मिला था। इस मामलें में पुलिस ने एक महिला को हत्या करने के अपराध में गिरफ्तार किया हैं। लेकिन महिला के साथ मिल कर इस तरह की दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम देने वाले सहयोगियों को गिरफ्तार नही कर सकी है। जिस कारण ग्रामिण सहित आम जन में आकोष व्याप्त हैं। इसी आक्रोष के तहत कुछ महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम को ज्ञापन सौंपा हैं। साथ ही मांग उठाया हैं कि मासूम की हत्या में जितने भी लोग हो सबको गिरफ्तार कर पुलिस कङी से कङी सजा देने का काम करें।
प्रदर्शन के दौंरान समाजसेवी महिला सावित्री ने बताया कि मधुबन थाने के लोकीपुर गांव निवासिनी रामकिसनी देवी की दो वर्षीय बेटी शिवानी 30 मई की शाम को लापता हो गयी थी। जिसके बाद उसका शव गांव के पास रविवार 3 जून के दिन कई टूकङों में बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस ने राजेश्वरी देवी को बच्ची का अपहरण करने और उसे जान से मरवाने के मामलें में गिरफ्तार भी किया। लेकिन इसके बाद पुलिस अन्य आरोपीयों को गिरफ्तार करने में लापरवाही और लूपापोती करने में जुटी हुई हैं। इसलिए हम लोग डीएम आफिस पहुच कर प्रदर्शन किया हैं। साथ ही डीएम से गुहार लगाया हैं कि जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होने चाहिए, नही तो बङ आंदोलन होगा और इस आन्दोलन में जो भी हानि होगी उसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।