संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय ने बिजली कटौती से परेशान होकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :घोसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष अरविंद पाण्डेय द्वारा वृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर शिड्यूल के अनुसार बिजली देने के साथ नगर को प्रतिदिन होने वाले आपात कटौती से मुक्त दिलाने की मांग किया गया।
नगर की बिजली समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को भेजे 4सूत्री मांग में संघर्ष समिति के लोगो ने मांग किया कि तहसील ,नगर पंचायत मुख्यालय होने के चलते शिड्यूल के अनुसार 20घण्टे बिजली दिया जाय।पूर्व में संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री,सीएमडी विद्युत आदि को जो पत्र दिया गया है,उसका गलत निस्तारण दिखाया जा रहा है।वर्तमान में नगर में शिड्यूल के अनुसार 20 घंटे की जगह कम बिजली मिल रही है।एमर्जेंसी रोस्टिंग के नाम पर दिन में कई बार 6 से 8 घण्टे कटौती कर दी जा रही है।फाल्ट के चलते बिजली का न मिलना अलग है।मांग किया कि नगर में दो शिफ्टों में सुबह 8बजे से शाम 6बजे तक तथा रात्री8बजे से प्रातः6बजे तक बिजली देना सुनिश्चित किया जाय।शिकायत पत्र पर हस्ताक्षर करने वालो में अरविंद पाण्डेय,जियाउद्दीन खान,मन्नान खान,राजेश जायसवाल,सनाउल्लाह,सचिन तिवारी,खुर्शीद खान,आकिब सिद्दीकी,राजेश आदि रहे।