जाने कब और कैसे पा सकते है अपनी मर्ज़ी का रोज़गार, रोज़गार शिविर का होगा आयोजन

आसिफ रिज़वी.

मऊ। उ0प्र0शासन की मंशा के अनुरूप बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, गोरखपुर के तत्वाधान में दिनांक 09 एवं 10 जून,2018 को दीक्षा भवन, दी0द0उ0 गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

इस मेले में मारूती सुजुकी, होण्डा, द इण्डिया थर्मिट, बी0एम0टी0 स्पीनिंग, मेनपेटेक, टेलीनेटवर्किंग नोयडा, जिनेक्स एक्वा एवं राइजिंग स्टार प्रमुख नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। उपरोक्त नियोजक सेल्स एक्जीक्यूटिव, नेटवर्किंग इंजीनियर, मशीन आपरेटर, सेल्स ट्रेनीज, सिक्यूरिटी गार्ड, ब्लाक अधिकारी, हेल्पर, वेल्डर इत्यादी पदों पर भर्ती करेंगे, जिसमें 8वीं उत्तीर्ण से परास्नातक तथा आई0टी0आई0, पालीटेक्निक उत्तीर्ण बेरोजगारों में से कम से कम पाच हजार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु अपना बायोडाटा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, गोरखपुर में दिनांक 06 जून,2018 तक अवकाश के दिनों में भी जमा कर टोकन प्राप्त कर सकतें हैं। टोकन में अंकित दिनांक एवं समय के अनुसार रोजगार मेले में प्रतिभाग किया जायेगा तथा साथ में टोकन अनिवार्य रूप से लायेंगे। उक्त आशय की जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी द्वारा दी गयी।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *