घोसी (मऊ) के समाचार रूपेंद्र भारती के साथ

रुपेंद्र भारती

घोसी /मऊ :भाकपा नेता विवेक राय ने गेहू क्रय केंद्र स्वम के साथ अन्य किसानों के गेहू न खरीदे जाने से परेशान होकर शुक्रवार को तहसील परिसर में धरने पर बैठने के साथ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग किया है।चेताया कि मांगे न मानने पर आमरण अनशन के साथ आत्मदाह करने को बाध्य हुगा।

उपजिलाधिकारी को सौंपे शिकायती पत्र में विवेक राय आदि ने आरोप लगाया कि मेरा किसान क्रेडिट का कर्ज भी माफ नही हुआ।यही नही गेहू बेचने के लिये परेशान हूँ।जब हमारे जैसे किसान का यह हाल है,तो कमजोर,गरीब किसानों के साथ कितना अन्याय होता होगा।साथही आरोप लगाया कि क्षेत्र के मोजार बुजर्ग में पोखरी पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है।चेताया कि यदि जल्द से जल्द कार्यवाही नही हुई तो तहसील परिसर में आमरण अनशन शुरू करने के साथ आत्मदाह करने को मजबूर हुगा।

घोसी/मऊ :बहुजन डाइवर्सिटी मिशन एवं बहुजन कल्याण परिषद /महाबोधि समाज सेवा समिति घोसी की एक संयुक्त बैठक स्थानीय नगर के मझवारा मोड़ के समीप स्थित समाजसेवी एवं कांग्रेसी नेता मनोज सिंह के आवास पर सम्पन्न हुआ।जिसमें धन के असमान बाटवाड़े पर चिंता व्यक्त की गई ।

मुख्य अतिथि दिल्ली से पधारे एवं डाइवर्सिटी मैन आफ इंडिया के नाम से मशहूर लेखक एचएल दुसाध ने कहा कि जनवरी में आई अक्सफॉम की रिपोर्ट से स्पष्ट होता है कि भारत टॉप की एक प्रतिशत आबादी के हाथ में,73 प्रतिशत जबकि टॉप की 10 प्रतिशत आबादी के हाथ में चली गयी ।पूरी दुनिया में धन का ऐसा असमान बटवारा नहीं है ।यह स्थिति इसलिए पैदा हुई है क्योंकि आज़ाद भारत के शासक मिलिट्री ,न्यायपालिका सहित सरकारी और निजी क्षेत्र की नौकरियों ,सप्लाई ,पार्किंग ,ठेका ,फिल्म मिडिया इत्यादि जैसे धनार्जन के तमाम स्रोतों का बतावाड़ा स्वर्ण,ओबीसी ,एससी /एस टी और धार्मिक अल्पसंख्यकों के संख्यानुपात करने की योजना नहीं बनाया गया ।वैसे विषमता की इस भयावह तस्वीर के लिए आज़ाद भारत की तमाम सरकार है। बहुजन कल्याण परिषद एवं महाबोधि समाज सेवा समिति के अध्यक्ष एवं प्रख्यात लेखक डॉक्टर रामविलास भारती ने कहाकि पिछले वर्ष ही दावोस के अंतर्राष्ट्रीय सम्मलेन में कहा था कि आर्थिक विषमता विश्व शांति के लिए सबसे बड़ा खतरा है और भारत में आर्थिक विषमता सारी हदें पार कर गयी है ।इसलिए बिना देर किये शासकों को धनार्जन के स्रोतों दलित,आदिवासी,पिछले ,धार्मिक अल्पसंख्यकों के मध्य वाजिब बटवारे का कदम उठना चाहिए ।ऐसे नहीं किया गया तो देश में उथल पुथल मच सकता है ।प्रवक्ता मनोज सिंह ने कहा कि पहली बार भारत की सरजमी पर धन के न्यायपूर्ण बटवारे मुद्दा इतना जोरदार तरीके उठा है ।दलित ,आदिवासी ,पिछड़े और मुस्लिम समुदाय को जागरूक कर आगे लाना होगा ।अध्यक्षता मनोज सिंह एवं संचालन मुशीर अहमद ने किया ।

इस अवसर पर अमरेंद्र श्रीवस्तव , राजू वारसी, अब्दुल्लाह अंसारी, अविनाश, रामभवन, अरविन्द आदि उपस्थित रहे ।

घोसी /मऊ : घोसी नगर निवासी कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री,पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारियों को नगर और उससे सटे कई गांव में सक्रिय सूद खोरो के विरुद्ध शिकायती पत्र सौप कर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है।

पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में नगर की शहजादी,नूर जहां, इंदु,सोगरा,बिंदु,अकबरी,बभूनि आदि महिलाओ ने आरोप लगाया है कि घोसी नगर के कस्बा बाजार,कस्बा खास,बड़ागांव,बड़ी बाजार आदि मोहल्ले के साथ नवापुरा,भावनपुर,अरियासो, बनगावा आदि गांवों के एक दर्जन से अधिक सूद पर रुपया देने वाले अवैध सूदखोर शक्रिय है।जो अपने जाल में क्षेत्र की भोली भाली जरूरत मन्द महिलाओ को अपने बातों से प्रभावित कर बहुत कम सूद पर रुपया देते है।इस के बाद सूद का तगादा करने लगते है।थोड़ी देर होने पर वे सख्ती करने के साथ राह चलते बेइज्जत करने लगते है।कहते है कि सूद के साथ लिया धन नही दोगी तो तुम लोगो की किडनी निकाल कर और उसको बेचकर वसूल लगे।यही नही घर पर आकर गालीगुप्ता देने के साथ धमकी देते हैं ।

घोसी /मऊ : अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वावधान में शुक्रवार 11वे दिन भी ग्रामीण डाक सेवको का  उप डाक घर घोसी के परिसर में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा। सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के साथ जीडीएस कमेटी की सभी सकारात्मक सिफ़ारिसो को जल्द से जल्द लागू  करने की मांग कर रहे कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी किया।

वक्ताओं ने कहा कि विभाग के साथ केंद्र सरकार अपनी हठ धर्मिता पर अड़ी हुई है।उनको ग्रामीण डाक सेवको की समस्या नही दिख रही ।उसे अपनी हठ धर्मिता को छोड़कर डाक सेवकों की समस्याओं का समाधान करना चाहिए।जब तकहमारी मांगे पूरी नही होती हम सब की लड़ाई जारी रहेगी।अपने हक की लड़ाई तब तक लड़ेंगे जब तक मिल नहीं जाती है।जब अधिकांश कर्मचारियों को सातवे वेतन आयोग की सिफारिश प्राप्त हो गयी है तो हम सबको भी मिलना चाहिये ।इस अवसर पर रामचेत यादव, अनुराग श्रीवास्तव, सर्वेश दुबे, मीरा राम, मनोज यादव, जय प्रकाश, मुसाफिर, रामसरीख, ओमप्रकाश, शशिप्रकाश, कमलेश यादव, जितेंद्र सिंह, आदि उपथित रहे ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *