बी एस एफ के जवान की मौत पर रो पड़ा गांव
- संजय ठाकुर
मऊ:मधुबन थाना क्षेत्र के रसुलपुर आदमपुर उर्फ रामपुर में सोमवार कि रात छुट्टी पर घर आए सेना के जवान कि मौत से पुरा गांव गम में डूब गया।
सुचना पाकर मौके पर पहुचा पुलिस प्रशासन ने सलामी देते हुए तिरंगे में लपेट कर जवान को दफनाया अशरफ पुत्र वकील 35 वर्ष मालदह वेस्ट बंगाल में बी एस एफ के 44 वी बटालियन में हवलदार पद पर तैनात थे।
जिसकी तबियत एक वर्ष से खराब चल रही थी।मुशलसल एक वर्ष के इलाज के बाद वह सेहतयाब होकर रमजान में छुट्टियां लेकर घर आ गये थे। कि सोमवार को पुनः उनकी तबियत अचानक खराब हो गई।परिजन अभी कही ले जाते तब तक उन के पंख पखेरु उड़ गए।
यह खबर जंगल की आग की तरह पुरे गांव में फैल गई और देखते ही देखते लोगो का उनके मकान पर जमावड़ा लग गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
सुचना पाकर दल बल के साथ मौके पर पहुचे चौकी प्रभारी रामपुर बेलौली श्री प्रकाश शुक्ल ने सलामी देते हुए जवान को तिरंगे में लपेट कर कब्रिस्तान ले गये जहा जनाजे कि नमाज़ अदा करने के बाद सुपुर्दख़ाक कर दिया गया।