मधुबन तहसील क्षेत्र के कई साघन समितियों पर बोरो के अभाव में गेहू कि खरीदारी बंद पड़ी हुई है
संजय ठाकुर
मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के कई साघन समितियों पर बोरो के अभाव में गेहू कि खरीदारी बंद पड़ी हुई है।क्षेत्र के दुबारी कस्बा स्थित साघन सहकारी समिति व गाजियापुर सहकारी समितियो के गेहू क्रय केंद्रों पर पहले से ही गेहू कि खरीदारी बंद थी जिसको लेकर किसान परीशान हाल था किसानों के होहल्ला करने बाद सचिवों द्वारा निजी गुदाम भाड़े पर लेकर पुनः खरीदारी शुरू कर दिया गया था कि अचानक बोरे समाप्त हो गये जिसको लेकर किसानों के सामने फिर समस्या उत्पन्न हो गई है। किसान बब्लु शुक्ला सुसील उपाध्य महेंद्र राजू आदि ने गहरी चिंता ब्यक्त करते हुए कहा कि हम छोटे किसान लोग है पहले समितियों पर जगह कि अभाव में खरीदारी नही हुई और अब जगह मिली तो बोरे के अभाव में खरीदारी बंद पड़ी हुई है हम किसान रात रात भर जाग कर खरीदारी का इंतज़ार कर रहे है। इस सम्बंध में जब दुबारी सहकारी समिति के सचिव सतीश श्रीवास्ताव से बात किया गया तो उन्होंने ने बताया कि बोरो के अभाव में खरीदारी बंद है एक दो दिन में पुनः खरीदारी शुरू हो जाएगी।