घोसी कोतवाली के प्रांगण में ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न
रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ :घोसी कोतवाली के प्रांगण में मंगलवार की शाम को ईद पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक नगर पंचायत अध्यक्षा साकिया खातून की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसमें साफ सफाई,भरपूर बिजली आदि की मांग के साथ शांति भाईचारे से त्योहार को मनाने की बात कही गयी।
उपजिलाधिकारी डॉ राजेश कुमार ने कहा कि घोसी क्षेत्र बहुत पहले से एकता,भाईचारे की मिसाल रहा है।धर्म के नाम पर यहाँ की एकता काबिले तारीफ है।आप सभी भाईचारे से ईद को मनाए।एक दूसरे की भावनाओ का ख्याल रखे।कोई भी नई परम्परा कायम न करे।प्रसाशन का सहयोग करे।कोतवाल को निर्देश दिया कि ईद के पूर्व संध्या से लेकर ईद के दिन तक सभी सुअर बाड़े से नही निकले।ईओ विनीत कुमार को निर्देश दिया कि नगर में पानी की आपूर्ति सही रहे।हर जगह खास कर जहा ईद की नमाज़ होनी है वहा साफ सफाई रहे।
कोतवाल डीके श्रीवास्तव ने सभी का स्वागत करते हुये कहा कि आप सभी ईद पर्व को शांति व सौहार्द से मनाए।लोगो की भावनाओ का सम्मान करें।कोई बात संदिग्ध लगे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे।
नगर पंचायत अध्यक्षा साकिया खातून ने नगर पंचायत की तरफ से हर तरह की मदद देने की बात करते हुये सभी से सहयोग की अपील किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये पूर्व चेयरमैन वसीम इकबाल व कृपाशंकर सिंह,खुर्शीद खान ने सभी से भाईचारा बनाये रखने के साथ नगर में जलापूर्ति,साफसफाई की मांग किया।
इस अवसर पर प्रमुखरूप से ईओ विनीतकुमार, एसडीओ राजेशप्रसाद,जेई पृथ्वीनाथ,अब्दुल मन्नान खान,रविन्द्र उपाध्याय,फिरोज तलवार,अरविंद पाण्डेय,सलमान घोसवी, अनिल मिश्रा, अखिलेश कुमार,सरफराज,नेहाल अहमद आदि रहे