चौपाल में दी योजनाओं की जानकारी
कमलेश कुमार
मऊ: अदरी नगर पंचायत मोहल्ला लक्ष्मी नगर वार्ड नंबर एक में चौपाल के माध्यम से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित हो रही योजनाओं की जानकारी नगरवासियों को मंगलवार की रात्रि को दी गई ।
योजनाओं की जानकारी देते हुए नामित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिंदल व ईओ नगर पंचायत अदरी जय प्रकास यादव ने बताया कि सरकार की मंशा है कि जनहित में चल चिन्हित 16 योजनाओं का लाभ नगरवासियों को मिल सके। ऐसे में चौपाल के माध्यम से सभी योजनाओं को विस्तार से नगर वासियों को अवगत कराया गया। इस दौरान निःशुल्क बिजली कनेक्शन, निःशुल्क बोरिग, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, पेयजल, राशन कार्ड, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, अनुसूचित जाति, जनजाति शादी अनुदान योजना आदि के बारे में जहां विस्तार से बताया गया, वहीं नगर पंचायत वासियों द्वारा आवास, शौचालय, मोहल्ले के नाले की सफाई, विद्युत
कनेक्शन, पेंशन से संबंधित सवाल भी किये गए । इस पर उपस्थिति अधिकारियों द्वारा उन्हें सन्तुष्ट करने का प्रयास भी किया गया। इस मौके पर डॉ आर के झा, सभासद शांति देवी, प्रद्युम्न आर्यन, सुरेन्द्र मौर्या, विनय कुमार, सुरेन्द्र, राजेन्द्र, घूरा प्रसाद, गुड्डू, लल्लन, लालसा यादव, अंजू गुप्ता, चंदा आदि लोग उपस्थित रहे।