इंदारा टिकट काउन्टर पर टिकट वापस करने के लिए बवाल
कमलेश कुमार
अदरी (मऊ) पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर रविवार की शाम को अभ्यर्थी इंदारा रेलवे स्टेशन पर कृषक एक्सप्रेस पकड़ने के लिए पहुचे। ट्रेन में पहले से ही भीड़ देख अभ्यार्थियो व अन्य यात्रियो के हाथ पाव फूलने लगे। सैकड़ो यात्री ट्रेन में सवार होने से वंचित रह गए। अनिल कुमार सिंह, अमित कुमार, कंचन चचाईपार लखनऊ जाने के लिए स्टेशन पर पहुँचे। कृषक एक्सप्रेस के एस 5 कोच में रिजर्वेशन था, लेकिन भीड़ इतनी थी कि उन्हें ट्रेन में चढ़ने का मौका ही नहीं मिल पाया। धक्का मुक्की देख हिम्मत नहीं जुटा पाए कि ट्रेन में चढ़ जाए। यात्रियो ने अपना टिकट वापस करने के लिए देर रात तक लाइन में खड़े रहे। खिड़की पर वापस करने के लिए कोई नहीं होने से खफा सैकड़ों यात्रियों ने रविवार की देर रात इंदारा बुकिंग काउंटर पर जमकर हंगमा किया। कर्मचारियों को गालियां देते हुए तोड़ फोड़ पर भी उतारू हो गए। इस पर कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद करके कर्मचारी काउंटर छोड़कर भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद टिकट काउन्टर पर दूसरा कर्मचारी आया तब जाकर टिकट वापस करने लगे। इंदारा रेलवे स्टेशन पर जब कृषक एक्सप्रेस वारणसी से लखनऊ को जाने वाली ट्रेन में पुलिस भर्ती में जाने वाले अभ्यार्थियो की भीड़ की वजह से काफी यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाए। ट्रेन छूटने के बाद यात्रियों की भीड़ टिकट वापस कराने के लिए काउंटर पर पहुंच गई। देर रात तक टिकट वापस कर लोग घर को वापस चले गए।