132केवी का इनकमिंग ब्रेकर जल जाने से आपूर्ति ठप
कमलेश कुमार
अदरी(मऊ)गर्मी क्या आई बिजली का फॉल्ट का शील शीला शुरु हो गई, जिससे भीषण गर्मी में रात को लोग सो भी नहीं पा रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर किसान धान की नर्सरी में सिंचाई भी नहीं कर पा रहे हैं। घोसी तहसील अंतर्गत 132 केवी विद्युत उपकेन्द्र सेमरी जमालपुर के इनकमिंग का ब्रेकर अचानक सोमवार की भोर में जल जाने से मधुबन, कोपागंज, दोहरीघाट, घोसी, लाटघाट सहित सैकड़ो गावो की विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र के गांवों में अंधेरा पसरा हुआ हैं। लोग भीषण गर्मी में लोग बेहाल हो रहे है। वही घोसी तहसील अंतर्गत सेमरी जमालपुर स्थित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र के लखनी मुबारकपुर फीडर जल जाने से लगभग एक दर्जन से ज्यादा गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्र के गांवों में अंधेरा पसरा हुआ हैं। सोमवार की भोर से बिजली ठंप होने से काफी परेशान छोटे बच्चों को हो रही है भीषण गर्मी के मौसम होते ही मशीनों में तकनिकी खराबी आने लगी है।
सेमरी जमालपुर स्थित 132केवी व 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र मधुबन, कोपागंज, दोहरीघाट, घोसी इनकमिंग ब्रेकर अचानक जल जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। वही लखनी मुबारकपुर के फीडर आचानक सोमवार की भोर लगभग 3 बजे तेज आवाज के साथ स्पार्किंग कर जल गयी। इससे लखनी मुबारकपुर, पवनी, बैरासी, मलेरीकोट, दरियाबाद, कसारा, रईसा, इंदारा, कारिमाबाद सहित एक दर्जन से ज्यादा गावो की बिजली आपूर्ति ठंप हो गयी। इस फीडर से सम्बद्ध एक दर्जन गांवों में अंधेरा पसरा है। बिजली न मिलने से भीषण गर्मी से पूरी रात लोगों की नीदं गायब हो गई। विद्युत आपूर्ति ठप होने से सर्वाधिक परेशानी छोटे बच्चों को हो रही है मच्छरों के कटाने से पूरी रात जागकर बिताए है। और दैनिक रोजमर्रा की चीजें आटा, चावल, तेल, लोगो को मोबाइल, इंवेटर चार्ज आदि बुरी तरह प्रभावित हैं। किसानो की धान की नर्सरी में सिचाई करने में काफी दिक्कत हो रही है। इस संबंध में 132 केवी के जेई वाहिद अली का कहना है कि इनकमिंग ब्रेकर के जल जाने से सभी फीडरो की विद्युत आपूर्ति बाधित रहा हैं। इसको जल्द से जल्द ठीक कराया जा रहा है जल्द ही सप्लाई दी जाएगी।