मऊ आबकारी और पुलिस टीम को मिली भारी कामयाबी 420 पेटी शराब और लगभग कीमत 30लाख रुपए
यशपाल सिंह
मऊ जनपद के पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह के निर्देशन में शराब तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था उसी समय रानीपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सरोज खुरहट मार्ग पर शराब तस्करों के बारे में बातचीत कर रहे थे तभी मुखबिर ने आकर सूचना दिया कि डबल से पुर गांव के विनोद यादव संजय यादव के घर अवैध शराब बनाने का कार्य जोरों शोरों पर चल रहा है यह अपने घर पर शराब की शीशियां भरकर रखे हुए हैं किसी तरह इसकी सूचना आबकारी इंस्पेक्टर अमित सिंह और पंकज कुमार को भी मिली आबकारी टीम भी मौके पर पहुंच गई और साथ ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई दोनों संयुक्त टीम को देखकर ट्रैक्टर पर बैठे हुए स्टेरिंग घुमा रहे अशोक कुमार पुत्र श्री श्रीवास्तव प्रसाद निवासी दवलसेपुर थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर लिया बाकी लोग पुलिस को देखते ही मौके से फरार हो गए वहां ट्रैक्टर पर लगी 150 पेटी तथा बगल में खड़ी ट्राली पर 160पेटी शराब मिली जबकि विनोद यादव की घर की तलाशी ली गई तो वहां से 110 पेटी नाजायज शराब 200 लीटर 8 किलो यूरिया 4 किलो नौसादर और डेढ़ किलो की पैकिंग करने की मशीन और शराब रखने के लिए बड़े बड़े गैलन मिले|
यह शराब अगल बगल के जनपदों में सप्लाई करने के लिए बनाया जा रहा था पूछताछ के दौरान ड्राइवर ने बताया कि इस कार्य में विनोद यादव पुत्र अंबिका यादव दूसरा संजय यादव पुत्र बृजभान यादव काफी दिनों से संलिप्त हैं इस प्रकार इस टीम की संयुक्त टीम को एडिशनल SP शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा ₹10000 का पुरस्कार भी दिया गया बरामदगी से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है