किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

संजय ठाकुर

मऊ :वुधवार को सब मिशन आॅन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन डा0 राम मनोहर लोहिया कम्यूनिटी सेन्टर, मऊ में प्रातः 10.00 बजे जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किसान मेला का उद्घाटन करते हुए सर्व प्रथम लगाये गये स्टाल/प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। जनपद स्तरीय  किसान मेला में उप कृषि निदेशक एस0पी0 श्रीवास्तव द्वारा अधिकारियों तथा उपस्थित किसानों का स्वागत अभिनन्दन करते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित किया गया। उन्होंने विभाग में चल रही समस्त योजनाओं की जानकारी देते हुए खरीफ वर्ष 2018-19 की उत्पादकता की रणनीति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि  कृषि विभाग, गन्ना विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, पशुपालन, मत्स्यपालन, दुग्ध विकास, एग्रीजक्शन, आयुष ट्रैक्टर, प्रसाद बीज भण्डार, भारत मोटर पम्प्स मऊ, इफको मऊ, खण्डेलवाल फर्टि0, विजाधर राम द्ववारिका राम फर्टि0, युनिवशल सैम्पो फसल बीमा आदि सहित लगभग 25 प्रदर्शनी लगायी गयी है, जिससे कृषकों को जानकारी के साथ-साथ अनुदान पर सामाग्री भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार द्वारा कृषि विभाग में उपलब्ध खरीफ बीजों, उसके मूल्य तथा अनुदान की जानकारी किसानों को दी गयी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डा0 एस0के0 सिंह द्वारा मृदा स्वास्थ्य को संरक्षित रखने, मृदा परीक्षण की आवश्यकता तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दिये जाने वाले संस्तुतियों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। फसलों के लिए पोषक तत्वों की जानकारी देते हुए खरीफ की मुख्य फसल धान में आवश्यक पोषक तत्वों तथा संबन्धित उर्वरकों की मात्रा से अवगत कराया गया। डा0 पी0एस0 पाण्डेय वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा खरीफ की मुख्य फसल धान एवं मक्का की वैज्ञानिक खेती करने की तकनीक की विस्तार पूर्वक जानकारी कृषकों को दी गयी। विभिन्न कृषकों द्वारा पूछे गये प्रश्नों तथा समस्याओं का जवाब तथा समाधान बताया गया।
जिलाधिकारी द्वारा कृषकों को संबोधित करते हुए बताया गया कि किसानों की समस्याओं को हम तथा हमारे अधिकारी लगातार सुनते रहे है तथा निरन्तर उसका निराकरण करते रहते है। उन्होेंने मृदा परीक्षण का जिक्र करते हुए बताया कि मृदा का स्वास्थ्य कृषि कार्य हेतु सबसे महत्वपूर्ण कारक है सभी कृषक मृदा परीक्षण आवश्यक कराये तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड की संस्तुतियों के अनुसार उर्वरकों का प्रयोग करे। उन्होंने फसल बीमा योजना से आच्छादित होने के लिए कृषकों का आहवान किय। जिलाधिकारी महोदय ने बताया कि कृषको के हित को दृष्टिगत रखते हुए इन्दारा रजवाहा खण्ड- 32 को शारदा सहायक से हटाकर दोहरीघाट से जोड़ने का प्रस्ताव शासन को प्रेषित कर दिया गया है। किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को निदेर्शित भी किया गया।
उक्त अवसर पर किसान नेता देव प्रकाश राय ने बैंक का ऋण रेसियो जिले में बढ़ाने को कहा और किसानों को ऋण देने की मांग की तथा राकेश सिंह पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत ने खरीफ की खेती हेतु बिजली आपूर्ति देने और अतिभारित की समस्या के निदान के लिए विद्युत उपकेन्द्र रनतपुरा, हलधरपुर तथा अरदौना पर एस0एम0वी0ए0 का अतिरिक्त ट्रान्सफार्मर चालू कराने की मांग की गयी।
उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *