आनलाईन शादी अनुदान योजना का लाभ उठाने के लिए पड़े पूरी खबर
संजय ठाकुर
मऊ :जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी रितेश बिन्दल द्वारा बताया गया कि, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा राज्य में पिछड़े वर्ग के युवाओं को कम्प्यूटर क्षेत्र में रोज़गार के अवसर सुलभ कराने के लिए ‘‘ओ’’ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलाने की योजना का संचालन किया जा रहा है, जिसके लिए अर्हतायें निम्न हैं अभ्यर्थी की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इण्टर मीडिएट या समकक्ष होनी चाहिए, प्रशिक्षणार्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए, प्रशिक्षणार्थी बेरोज़गार हो तथा किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न ले रहा हो। प्रशिक्षण की अवधि एक वर्ष होगी। 2018-19 के प्रारम्भ होने वाले सत्र के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की वेबसाइट http://backwardwelfare.up.nic.in पर लाॅगिन करके आॅनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा। आॅनलाइन आवेदन दिनांक 21 जून, 2018 से 15 जुलाई, 2018 तक किया जा सकता है, जिसकी हार्ड कापी 15 जुलाई, 2018 तक कार्यालय में जमा किया जायेगा। अन्य किसी माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। इस सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी के लिए जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय, कलेक्ट्रेट मऊ से सम्पर्क किया जा सकता है।