जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 एवं पी0ओ0 डूडा को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास (शहरीय) की प्रगति तेज करें
संजय ठाकुर
मऊ :जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की शासी निकाय की बैठक जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने सभी ई0ओ0 एवं पी0ओ0 डूडा को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास (शहरीय) की प्रगति तेज करें तथा स्वच्छ भारत के तहत नगर क्षेत्र में बन रहे शौचालय की निर्माण की प्रगति तेज करें इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने शहरीय क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास लभार्थियों को स्वीकृति पत्र बटवाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने ई0ओ0 को अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई पेयजल, सड़क आदि का चिन्हाकन करने के निर्देश दिये।
उक्त अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधियों क्रमशः मंत्री, सांसद तथा अन्य समाज सेवी व्यक्तियों का प्रस्ताव डूडा के लिए पास किया गया। जिलाधिकारी ने सभी कार्याें का दुबारा अनापत्ति नगर पालिका से लेने के निर्देश दिये। उक्त अवसर पर कुल 168 कार्याें का प्रस्ताव जिसकी लागत 3397.41 लाख रूपये सदन से पास किया गया।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी, पी0ओ0 डूडा एम0पी0 सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, जिला सूचना अधिकारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह सभी ई0ओ0 उपस्थित रहे।