दैनिक अख़बार के संपादक को अवैध निर्माणकर्ता ने दी जान से मारने की धमकी
कुवर जावेद अब्दुल्लाह
मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में भूमाफियाओं अवैध निर्माण कर्ताओं व दबंगों के इतने हौसले बुलंद हैं की खुलेआम फोन पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।जबकि योगी सरकार ने एंटी भू माफिया टीम गठित करके दबंगों पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हुए हैं लेकिन इसके बावजूद भी भूमाफियाओं दबंगों अवैध निर्माण कर्ताओं के संबंधित विभाग के संरक्षण के चलते हौसले बुलंद हैं उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है
ऐसा ही एक मामला आज दिनांक 12 6 2018 को 2 बज कर 12 मिनट पर पर सामने आया जब शहर के एक दैनिक अख़बार के संपादक जफरयाब राव ने जनहित को ध्यान में रखकर मेरठ विकास प्राधिकरण के जेई ओंकार शर्मा को उनके क्षेत्र में रोहटा रोड बाईपास पर 5 अवैध दुकानें नजाकत अली की बन रही हैं उन पर कार्रवाई के संबंध में जानकारी चाहिए तो उन्होंने जानकारी देने की बजाय जफरयाब राव का फोन नंबर अवैध निर्माण कर्ताओं को उपलब्ध कराया और फिर शाम 6:38 से लेकर 9:45 बजे तक अवैध निर्माण करता हूं दबंगों भूमाफियाओं के फोन आने शुरू हो गए जिसमें एक फोन नंबर 7830202021 से फोन आए जिसने खुद को उमेश गुर्जर बताया, उसने जफरयाब राव को बुरी बुरी गालियां देते हुए 50 लड़कों से तलाश करवा कर जान से मारने की खुलेआम धमकी दी जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग उक्त पत्रकार के फोन में सेव है . जिसकी वजह से अख़बार के संपादक व उसके परिवार को जान-माल का खतरा बन गया है वह काफी भयभीत है
उक्त मामले से WhatsApp व फोन करके वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ पुलिस अधीक्षक नगर व थाना नौचंदी को मुकदमा दर्ज कर उमेश गुर्जर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है उच्चाधिकारियों ने मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।