मेरठ – थाना ब्रह्मपुरी की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुवे वर्ग विशेष ने लगाया पलायन हेतु दरवाजों पर पोस्टर
- गांव के बसपा नेता हाजी नूर सैफी का कहना है कि गांव में दोनों समुदाय के लोग शांतिपूर्ण ढंग से रहते हैं। लेकिन कुछ समय से कुछ लोग बेवजह मामूली बातों को सांप्रदायिक तूल देने लगे हैं। जिससे गांव का भाईचारा खत्म हो रहा है। इस कारण गांव में रहने का मन नहीं करता। इसी वजह से अपने घर बेचकर जाने पर विचार करना पड़ा।
सिद्धार्थ शर्मा.
मेरठ. प्रदेश में एक अजीब सा माहोल चल रहा है. छोटे छोटे मुद्दे को भी सांप्रदायिक मुद्दा बनाने का प्रयास किया जाता है. कभी कभी मुद्दों को इतना गर्म कर दिया जाता है कि सांप्रदायिक माहोल ही ख़राब हो जाता है, ऐसा ही कुछ हुआ था ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में जहा बाइक से एक भट्टी को धक्का लगने पर उपजे विवाद को इतना सांप्रदायिक तुल दिया गया कि एक सम्प्रदाय विशेष के लोगो ने खुद के पलायन की भी धमकी दे डाली है और अपने घरो के बाहर पोस्टर बैनर के माध्यम से मकान बिकाऊ है लिख डाला. जब घटना की जानकारी अधिकारियो को हुई तो उन्होंने आनन् फानन में मामले का संज्ञान लिया और दुसरे वर्ग के लोगो से बात किया
मामला मेंरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के नूरनगर का है. जहा मिठाई विक्रेता जॉनी की दुकान पर हुए विवाद के बाद लिसाड़ी गांव में सांप्रदायिक तनाव ने माहोल ख़राब कर दिया। जिसके विरोध में गांव के दूसरे समुदाय के 15-20 लोगों ने अपने घरों पर ‘मकान बिकाऊ हैं’ के पोस्टर लगाकर पलायन की चेतावनी दी। वहीं, पुलिस अफसरों का कहना है कि यह सब दबाव बनाने की रणनीति के तहत हो रहा है। किसी को शिकायत है तो पुलिस-प्रशासनिक अफसरों से शिकायत करे।
पहले मामला पूरा समझने की कोशिश किया जाता है. घटना बीती 21 जून की है जब नूरनगर में मिठाई विक्रेता जॉनी की दुकान के बाहर भट्ठी में बाइक की टक्कर लग गई थी. बाइक दुसरे समुदाय के युवक की थी तो राजनितिक रोटी सेकने वालो ने रोटिया सेकी और मामले को सांप्रदायिक विवाद बना दिया था। जॉनी ने लिसाड़ी गांव के चांद, गांधी, सरफराज, समीर, इदरीश, शमी, आदि के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ मारपीट, बलवे और लूट का मुकदमा दर्ज कराया था।
इस समय कथित रूप से लोगों का आरोप था कि उक्त आरोपी दबंगई के बूते यहां अपना होल्ड करना चाहते हैं। विरोध करने वालों का ये मुंह बंद करना चाहते हैं। मौके पर दल विशेष के कार्यकर्ताओ ने जॉनी के हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। इस मांग के आगे पुलिस ने छापेमारी का दौर चलाया, और एक वर्ग विशेष के लोगो की गिरफ़्तारी भी किया.
अब इसी विवाद या कथित बलवे के आरोपी गांधी के भाई फ़िरोज़ के आरोपो को आधार माने तो घटना के दुसरे दिन जानी के पक्ष के लोगो ने उसकी मिलकर पिटाई किया था, जिससे उसको काफी चोटे आई थी. फ़िरोज़ के आरोपों को अगर आधार माना जाये तो फिर कही न कही से ब्रह्मपुरी थाने की कार्यवाही शंका को बल देती है. फ़िरोज़ का कहना है कि घटना की शिकायत करने वह ब्रह्मपुरी थाने गया मगर उसकी शिकायत दर्ज नहीं किया गया. उलटे एक पक्षीय कार्यवाही थाना ब्रह्मपुरी के तरफ से प्रचलित रही.
इसी मसले को लेकर बुधवार देर रात लिसाड़ी गांव के दूसरे समुदाय के 15-20 लोगों ने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर लगा दिए। गांव के बसपा नेता हाजी नूर सैफी का कहना है कि गांव में दोनों समुदाय के लोग शांतिपूर्ण ढंग से रहते हैं। लेकिन कुछ समय से कुछ लोग बेवजह मामूली बातों को सांप्रदायिक तूल देने लगे हैं। जिससे गांव का भाईचारा खत्म हो रहा है। इस कारण गांव में रहने का मन नहीं करता। इसी वजह से अपने घर बेचकर जाने पर विचार करना पड़ा। इसके अलावा हाजी गुलमोहम्मद अलाउद्दीन, जान मोहम्मद, सइदुद्दीन, रहीसुद्दीन, अनीस, नौशाद, इदरीश आदि ने पोस्टर लगाए थे।
रात एक बजे मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ कोतवाली ने बताया कि नूर सैफी आदि से बात हो गई है। उन्हें समझाया गया कि निष्पक्ष कार्रवाई हो रही है। यदि कोई समस्या है तो वे ब्रह्मपुरी थाने जाकर या सीओ ब्रह्मपुरी से बात करें। रात 1:15 बजे वार्ता के बाद लोग घरों से बैनर हटाने को तैयार हो गए। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है तो वे ब्रह्मपुरी थाने जाकर या सीओ ब्रह्मपुरी से बात करें।