संपत्ति के लालच में चाचा – चाची ने चाचा के साथ मिलकर किया अंजू की हत्या
अज़ीम कुरैशी
नूरपुर योगी सरकार में आए दिन महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बंद होने का नाम नहीं ले रहे ऐसा ही एक मामला क्षेत्र के गांव तगरोला में चार साल पहले अंजू देवी पत्नी तेज सिंह उर्फ सोनू से शादी हुई थी मगर सोनू के पास करोड़ो की संपत्ति पर उसके चाचा व चचिया नजर रखती थी जिससे वह उसकी पत्नी अंजू देवी को आएदिन प्रताड़ित करते रहते थे ताकि अंजू यह से चली जाए और हम करोड़ो की संपत्ति के मालिक बन जाये
अंजू देवी के चचेरे सास ससुर अजय पाल उर्फ गुड्डू पुत्र कर्ण सिंह आदेश देवी पत्नी अजय पाल दिग्विजय सिंह पुत्र कर्ण सिंह अनुपम पत्नी दिग्विजय सिंह ने मारपीटकर अंजू देवी को जहर देकर मौत के घाट उतार दिया जैसे ही इस बात की सूचना पड़ोसियों ने अंजू के परिवार वालों के गांव पुरैना सूचना दी सूचना मिलते ही परिवार के लोग पीड़िता के ससुराल पहुचे मोके पर अंजू देवी ने अपने पिता सुनील कुमार के पूछने पर बताया कि मेरे चचेरे सास ससुर ने मेरे साथ पहले मारपीट की फिर इन्होंने मुझे जबरजस्ती जहर दे दिया अंजू के पिता ने अपने दामाद सोनू से इसकी जानकारी ली तो उनके पास इसका कोई जवाब नही बना अंजू के पिता व पति के द्वारा अंजू को उपचार हेतु नूरपुर निजी अस्पताल में लाया गया अंजू देवी की अस्पताल में उपचार के दौरान मृतु हो गई चिकित्सक के द्वारा अंजू को मृत घोषित होने पर अंजू के शव को ससुराल पक्ष अपने घर ले गए पुलिस को सूचना मिलते ही मृतका की ससुराल पहुचकर शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया चार दिन बीत जाने पर भी पुलिस खुलेआम घूम रहे पुलिस आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई आरोपी पीड़ित पक्ष को फैसले के लिए डरा व धमका रहे है आरोपियों के न पकड़े जाने से पीड़िता पक्ष में रोष है योगी सरकार में पुलिस फरियादियो की फ़रयाद सुनने को तैयार नहीं है