ईद उल फितर पर उमड़ी ईदगाह में अपार भीड़, मुल्क में अमनो सुकून के लिये किया मुसलमानों ने दुआ
अज़ीम कुरैशी
नूरपुर ईद-उल-फित्र की खुशामदीद से नगर मे आज खुशियों से सराबोर रही माह-ए-रमजान के खत्म होने के बाद शनिवार को ईद मुबारक कहने की बारी आई खुदा के सजदे में सिर झुका कर मुल्क और नगर के लिए तरक्की की दुआ मांगी गई । हर ओर इत्र की खुशबू और उसके साथ एक दूसरे की गले लग कर प्रेम की महक को पूरी तबीयत से बिखेरने का मौका मिला इस मौके को खास बनाते हुए नगर में ईद-उल-फित्र का त्योहार बहुत धूमधाम से मनाया गया हजारों की तादाद मे ईदगाह पर व मस्जिदों में ईद की विशेष नमाज अदा की गई
शहर काजी मोलाना मो अली ने ईद उव फितर की नमाज के बाद देश की तरक्की व अमनो अमन के दुआ करने के दुआ कराई ओर दुआ का बाद सभी मुस्लिम ओर सभी धर्मों के लोगों से गले मिल कर ईद की मुबारक बाद दी