चिलचिलाती धूप मे खडे रहकर बिजली बिल जमा करने को विवश नागरिक
अज़ीम कुरैशी
नूरपुर. सरकारी आवास होने पर भी 30 सालों से खंडर तरह होने के कारण नागरिकों को बिजली का बिल बाहर बिजली दफतर के सामने चिलचिलाती धूप में बिजली बिल जमा करने को विवश है खुद विद्युत विभाग के अधिकारी अन्दर दफतर मे हवादार कमरो मैं बैठते हे ओर नागरिक ओरत बूढ़े बच्चे बाहर खिड़की से बिजली बिल जमा करते हे ओर घंटो घंटों खिड़की के बाहर खड़े रहने को विवश है जिसे से बिजली उपभोक्ताओ ने काफी रोष है
इस मामले में कोई सरकारी अधिकारी सूध लेने तय्यार हे ओर ना ही खंडर नुमा आवास बदलने को राजी हे बिजली बिल जमा करने आये नागरिक ने बताया की मे 30 साल से बिल जमा कर रहा हु पहले अन्दर दफतर मे जाकर बिल जमा होते थे ओर फिर विद्युत विभाग के अधिकारी ने बाहर खिड़की पास खड़ा कर दिया उन्होंने बताया की अब बाहर धूप मे खड़ा रह कर खिड़की से बिल जमा करना पड़ता है जिस से काफी कठिनाइ होती नागरिकों ने अपील की हे की इस खंडर पड़े विद्युत विभाग के दफतर को दोबारा तामीर किया जाये ताके बिजली बिल जमा करने आए नागरिक कोई परेशानी नाहो