बरसात शूरू होते ही अर्धनिर्मित पड़े नाले को मिट्टी से भर कर पानी के रिसाव से कर रहे बचाओ
अजीम कुरैशी
नूरपुर. पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग द्वारा पिछले 10 माह से अर्धनिर्मित पड़े नालो से व्यापारी एवं नालो के समीप रह रहे ग्रामीणों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ओर पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग की निष्क्रिय को देखते हुए ओर बरसात शुरू होते ही मकान स्वामी एवं व्यापारीयो मे काफी रोष देखा गया हे ओर अर्धनिर्मित नाले ओर सड़क चोड़ीकरणौ चिन्ता का विषय बन गया हे अर्धनिर्मित नालों मे पानी का रिसाव ना होने के करण बरसात एव दूसरे नालो का पानी आनै से दुकानो व मकानो की बुनियाद मे समा रहा हे जिस से मकानो व दुकानो को काफी नुकसान पहुँच सकता हे ओर मकान व दुकानों का धराशायी होने का खतरा मंडराने लगा हे
व्यापारी गण ने अपने मकानों एव दुकानों के सामने अर्धनिर्मित नालो को खुद ही मिट्टी माँगा कर अर्धनिर्मित नालो की खुदाई की जगह को भर रहे हैं ताकी पानी कि रिसाव ठीक ढंग से हो सके ओर व्यापारी एवं मकान मालिकों को राहत मिल सके ज्ञात हो कि बरसात एव सड़क दुर्घटनाओ को देखते हुए पचछिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बार बार धर्ना प्रदर्शन कर पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग का घेराव किया था ओर धर्ना प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी के जरिये बिजनोर डीएम को ज्ञापन सौंपा था ताकी समय पर अर्धनिरमित पड़ै नालो एव सड़क का चोड़ीकरण कार्य पूर्ण हो सके लेकिन पी0डब्ल्यू0डी0 विभाग के अधिकारियों के कान पर जूँ तक नही रेंगी नगर मे बढ़ती सड़क दुर्घटनाएँ ओर अब बरसात के पानी का दुकानों की बुनियाद मे भरना जो चिन्ता का विषय बना हुआ है नगर के व्यापारीयो ने ज्ञापन देते हुए यह चेतावनी भी दी थी के 10 दिन के अन्दर लोकनिर्माण कार्य पुर्ण रूप से नही किया गया तो शीघ्र ही जिला स्तरीय लेवल पर धर्ना प्रदर्शन किया जाएगा