जाने कैसे करे प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन योजना में आवेदन
संजय ठाकुर
मऊ : प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत विनिर्माण/सेवा क्षेत्र की इकाईयां स्थापित करने हेतु ऋण लेने के इच्छुक व्यक्तियों से दिनांक 05.07.2018 तक आवेदन- पत्र आमन्त्रित किये जाते हैं। आवेदन-पत्र केवल वेबसाइटwww.kviconline.gov.in पर आनलाइन जमा किया जा सकेगा, जिसकी हार्डकापी आवश्यक अभिलेखो के साथ आई.डी. एव पासवर्ड सहित जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र, मऊ में जमा करना होगा। इस योजना का संक्षिप्त विवरण निम्न प्रकार हैः-
1) पात्रताः- आवेदक कम से कम क़क्षा आठ उत्तीर्ण हो, उम्र 18 वर्ष से कम न हो, किसी बैंक का डिफाल्टर न हो, किसी अन्य योजना में अनुदान (सब्सिडी) प्राप्त न किया हो तथा जनपद-मऊ का निवासी हो।
2) अनुदान (सब्सिडी):- ग्रामीण क्षेत्र मे सामान्य जाति के पुरूष को प्रोजेक्ट लागत का 25 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा़ वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला एवं विकलांग को 35 प्रतिशत।
शहरी क्षेत्र में सामान्य जाति के पुरूष को प्रोजेक्ट लागत का 15 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला एवं विकलांग को 25 प्रतिशत।
3) ऋण सीमाः- विनिर्माण इकाई हेतु रू0 25 लाख तक तथा क्षेत्र की इकाई हेतु रू0 10 लाख तक।
4) उद्यमी अंशदानः- सामान्य जाति के पुरूष को प्रोजेक्ट लागत का 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक, महिला एवं विकलांग को 05 प्रतिशत स्वयं लगाना होगा।
विस्तृत जानकारी हेतु जिला उद्योग प्रोत्साहन केन्द से सम्पर्क करे।