सीरिया में अमरीका 19 कैम्पो में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहा हैं – रूसी विशेषज्ञ
आफताब फारुकी
रूसी विदेश मंत्रालय के अधीन चलने वाले एक कूटनैतिक स्कूल में सैन्य मामलों के एक माहिर का कहना है कि अमरीकी रक्षा मंत्रालय पेन्टगॉन युद्ध ग्रस्त सीरिया के भीतर तकफ़ीरी आतंकवादियों के 19 कैंप चला रहा है।
व्लादमीर कूज़िन मॉस्को स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंटरनैश्नल रिलेशन्ज़ के साथ जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि सीरिया के बाहर 22 अमरीकी सैन्य छावनियों से इन कैंपों को हथियार, गोला बारूद, ईंधन, खाद्य पदार्थ और दूसरी चीज़ें की आपूर्ति हो रही है और अमरीकी दक्षिणी सीरिया में स्थित तन्फ़ सैन्य छावनी में आतंकियों को ट्रेनिंग दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अमरीकी सेना ने दमिश्क़ की इजाज़त के बिना सीरिया में 50 किलोमीटर रेडियस वाले क्षेत्रफल के एयरस्पेस को बंद कर रखा है।