सुल्तानपुर – समाजसेवी अनंत कुमार पप्पू की गोली मार कर हत्या
हरिशंकर सोनी.
सुलतानपुर: गोलियों की तड़तड़ाहट से अनन्त कुमार पप्पू की बुढ़ाना नहर के पास हुई मौत सुलतानपुर जनपद के बुढाना गांव सामाजिक कार्यकर्ता अनंत कुमार पप्पू उम्र 45 साल पुत्र रामप्यारे निवासी मकदूमपुरकला घर जाते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी मृतक का भाई और भतीजा घर जाते समय रास्ते में गाड़ी के बगल गिरे अपने भाई को पहचानकर कादीपुर सीएचसी लाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है।
मृतक के एक लड़का अमित बिक्रम उम्र 21 साल लड़की साक्षी उम्र 16 साल दीक्षा उम्र 12 साल मृतक का भाई डॉक्टर जितेन्द्र कुमार दियरा बाजार में क्लीनिक चलाता है ग्रामीणों के द्वारा प्राप्त सुचना के अनुसार 10 मिनट में एम्बुलेंस द्वारा कादीपुर सीएससी लाया गया जहा मौके पर पहुचे कादीपुर सीओ डीपी शुक्ला ,कोतवाली प्रभारी बिजय बहादुर सिह ,एसआई शैलेन्द्र मणि द्विवेदी समेत क्राइम ब्रान्च प्रभारी केबी सिह ने मौके पर पहुच. कर घटना के बारे मे जानकारी हासिल की और खबर लिखे जाने तक परिजन कादीपुर सीएचसी पर लाश को रखकर बिलाप करते नजर आ रहे है
सूबे के मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ जी कहते है कि भय मुक्त प्रदेश होगा अपराधी सलाखो के पीछे होगे लेकिन अपराधीयो के हौसले इस कदर बुलन्द है कि आये दिन हो रही वारदात ने जनपद सुलतानपुर को हिला कर रख दिया है प्रशासन पर भी सवाल उठाना लाजिमी होगा की प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अपराधी त्रस्त पुलिस मस्त कप्तान अमित कुमार वर्मा से सम्भाले नही सम्भल रही सुलतानपुर जनपद परिजनो को रो ,रो कर बुरा हाल अभी लाश को मौके पर कादीपुर सीएचसी पर ही रखा गया अभी तक परिजनो के तरफ से कोई तहरीर नही दिया गया है और प्रशासन के खिलाफ लोगो मे साफ आक्रोश देखा जा रहा है