पुराने रोस्टर पर ही दुबहर में की जाए विद्युत सप्लाई
मु० अहमद हुसैन( जमाल) वकील अहमद अंसारी
दुबहर। क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की व्यवस्था के आपूर्ति में किए गए बदलाव पर क्षेत्रीय लोगों ने नाराजगी प्रकट की है क्योंकि नए रोस्टर के मुताबिक दिन में दर्जनों बार बिजली की कटौती की जाती है। जबकि पिछले रोस्टर में पूरे दिन और पूरी रात में बिजली आसानी से मिल जाती थी । जिससे लोग इस तपतपाती भीषण गर्मी में सुख चैन की नींद सो लेते थे । लेकिन नए आपूर्ति मानक के बाद दिन में कई बार बिजली कटौती तथा रात में भी घंटों बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाती है । जिससे लोगों को इस नए विद्युत आपूर्ति के नियमों को स्वीकार करने में असहजता महसूस हो रही है । क्षेत्रीय लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों से साफ तौर में कहा कि पिछले रोस्टर के मुताबिक ही विद्युत उपकेंद्र दुबहर पर बिजली आपूर्ति की जाए तो बेहतर होगा। क्षेत्र के मुक्तेश्वर दुबे राधाकृष्ण पाठक विकास सिंह आदि लोगों ने पुराने रोस्टर के मुताबिक ही विद्युत आपूर्ति करने की मांग की है ।