आजाद एकता विकास समिति ने की नाली ,खड़ंजे ,बिजली के खम्बे व तारो की मांग
सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी आजाद एकता विकास समिति ने उपजिलाधिकारी से नाली -खड़ंजे ,बिजली के खम्बे व तारो की मांग की है।जिसमे उपजिलाधिकारी ने जल्द ही सर्वे कराकर कार्य कराने का आश्वासन दिया है।
आजाद एकता विकास समिति ने पत्र के माध्यम से उपजिलाधिकारी को अवगत कराया कि वार्ड नं0 46 ,40 ,44 ,45 में पानी निकासी की कोई भी उचित व्यवस्था नही है।जिससे जगह जगह पानी भरने से लोगो मे आपसी विवाद भी होते रहते है और मच्छरों के कारण लोग विभिन्न प्रकार की बीमारी से भी ग्रसित हो रहे है।पत्र में मांग की है कि चारो वार्डो के पानी की नाले द्वारा निकासी की उचित व्यवस्था की जाये।वही वार्ड नं0 46 में तार जर्जर हो रहे है उन्हें बदलवाये जाए और जिन गलियों में खम्बे व तार नही है उन्हें सम्बन्धित जेई से सर्वे कराकर बदलवाए जाये। आजाद एकता विकास समिति ने वार्ड 46 में उपजिलाधिकारी से 6 गलियों में नाली खड़ंजों की मांग भी की है। उपजिलाधिकारी सतेंद्र कुमार सिंह ने जल्द ही सर्वे कराकर कार्य कराने का आश्वासन दिया है।