स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में जनपद को प्रदेश में मिला 23वाॅ स्थान
सुदेश कुमार
बहराइच 26 जून। अधि.अधिकारी नगर पालिका परिषद बहराइच ने बताया कि भारत सरकार द्वारा सम्पूर्ण भारत वर्ष में 04 जनवरी से 10 मार्च 2018 तक स्वच्छता से सम्बन्धित कराये गये सर्वे में 4401 शहरों द्वारा प्रतिभाग किया गया और स्वच्छता का सर्वे करते हुए रैकिंग की गयी। स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में बहराइच को 303 रैंक दी गई, वहीं प्रदेश स्तर पर 23वीं रैंक मिली। उन्हांेने बताया कि पूर्व वर्ष में हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में बहराइच को 429 रैंक हासिल हुई थी।
उन्हांेने बताया कि स्वच्छता रैंकिग में सुधार होने पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष व जिला कार्यक्रम प्रबन्धक स्वच्छ भारत मिशन द्वारा नगरवासियों, समस्त स्वच्छता ब्रान्ड एम्बेस्डर व स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में लगी टीम के सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया गया और अपेक्षा की गई कि सार्वजनिक शौचालयों का प्रयोग करें, शहर को साफ रखंे, कूडे़दानों का प्रयोग करें, गीला कूड़ा अलग कर हरे रंग के कूड़ेदान में डालें व सूखा कूड़ा अलग कर नीले रंग के कूडे़दान में डालंे। उन्हांेने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घरों में शौचालय निर्माण कराकर उनका प्रयोग करें व जिले को खुले में शौचमुक्त बनाने में सहयोग करें।