रिमझिम बारिश से मौसम खुशनुमा
प्रदीप दूबे बिक्की
औराई भदोही।बुधवार को अलसुबह हुई रिमझिम बरसात से पिछले काफी दिनों से भीषण गर्मी से तड़प रहे आमजन को काफी राहत मिली ।और उनके मुरझाए चेहरे खिल उठे ।रिमझिम बरसात के चलते हालांकि तपन से तो राहत मिल गई। लेकिन बारिश के बाद बढ़ी उमस ने परेशानी बढ़ा दी ।लोग तेज बरसात की आस लगाए हुए हैं ।
बुधवार की सुबह जिले में मौसम मेहरबान रहा ।रिमझिम हुई बरसात के चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। भोर से ही आसमान में छाए बादलों ने मौसम को सुहावना बना दिया और कुछ ही देर बाद रिमझिम बरसात होना शुरू हो गई। हर कोई इस बरसात की बूंदों से सराबोर होने को मचल उठे । इस दौरान बच्चे मौसम खुशगवार देखकर घरों से बाहर निकल पड़े। और पानी की बूंदों का लुफ्त उठाया।।े हलाकि समूचे जनमानस को रोज रोज की गर्मी और तपिश से तो राहत मिली। बुधवार को पूरे दिन उमड़-घुमड़ कर बादलों की आवाजाही लगी रही। रिमझिम हुई बरसात के चलते जहां ग्रामीणान्चलों की कच्ची सड़कें कीचड़ से सराबोर रही ।वहीं कहीं न कहीं तेज बारिश के चलते अधिकांश सड़कें जलमग्न हो गई।