विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग की लापरवाही की वजह से राजमार्ग निर्माण में लगे कर्मियों के द्वारा बिना मुआवजा दिये पेड़ों को उखाड़ कर फसल को नष्ट कर भूमि को राजमार्ग निर्माण में किया सम्मिलित

सुदेश कुमार

बहराइच। 27 जून तहसील महसी के अन्तर्गत ग्रामसभा (मौजा)तमाजपुर में बराबंकी से रुपैईडीहा के बीच अवशेष बचे राजमार्ग बाईपास का निर्माण कार्य चल रहा है,जिसमें मुआवजा विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग के द्वारा दिया जा रहा है जिसमें विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग के सम्बन्धित कर्मचारियों की जैसे लाटरी खुल गई। मुआवजा से सम्बन्धित कर्मचारियों के द्वारा काफी अनिमितता बरती जा रही है, जिससे मुआवजा प्राप्त करने के पात्र मुआवजा तो दूर अपनी भूमि से भी वंछित हो रहें हैं, ताजा प्रकरण यह हैं कि उक्त राजमार्ग के निर्माण में पवन गुप्ता की मौजा तमाजपुर में भूमि गाटा संख्या 424 का लगभग 1/2 (आधा) भाग राजमार्ग निर्माण में निकल गया, जबकि भूमि स्वामी पवन गुप्ता के द्वारा पूर्व में कई बार विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग में जा कर सम्बन्धित कर्मचारियों को कई बार मौखिक व लिखित रूप से अवगत करा चुका है कि उसकी भूमि उक्त राजमार्ग निर्माण में निकल रही है व सरकारी गजट में भी भूमि स्वामी पवन गुप्ता को भूमि के अधिग्रहण किये जाने की सूचना कई बार प्रकाशित हुई थीं जिससे उसको प्रभावित भूमि का मुआवजा प्रदान किया जाय, जिस बात को विभाग के अड़ियल कर्मचारियों के द्वारा अनसुना कर दिया गया, जिससे कल दिनाँक 26 जून को राजमार्ग निर्माण में लगे कर्मियों के द्वारा भूमि स्वामी पवन गुप्ता की मौजा तमाजपुर की गाटा संख्या 424 की भूमि का 1/2 भाग जिसमें पेड़ व फसल भी लगी थी को जेसीबी से उखाड़ दिया, विशेष भूमि अध्याप्ति विभाग के कर्मचारियों के कारण भूमि स्वामी पवन गुप्ता की भूमि भी चली गयी व मुआवजा भी नहीं मिल सका, उक्त भूमि के सन्दर्भ में भूमि स्वामी पवन गुप्ता ने पूर्व में शिकायती पत्र जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी व विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी/नगर मजिस्ट्रेट को भी शिकायती पत्र भेज चुका है जिस पर भी कोई कार्यवाई नहीं की गयी है।
पीड़ित का सम्पर्क मोबाईल नम्बर 9415571309

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *